महाराष्ट्र : वकील और उसके भाई पर दो आदिवासियों को बंधक बनाने का मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 2, 2021 11:31 IST2021-10-02T11:31:35+5:302021-10-02T11:31:35+5:30

Maharashtra: Lawyer and his brother booked for taking hostage of two tribals | महाराष्ट्र : वकील और उसके भाई पर दो आदिवासियों को बंधक बनाने का मामला दर्ज

महाराष्ट्र : वकील और उसके भाई पर दो आदिवासियों को बंधक बनाने का मामला दर्ज

ठाणे, दो अक्टूबर पुलिस ने ठाणे जिले के शाहपुर में एक वकील और उसके भाई के खिलाफ दो आदिवासियों का अपहरण करने तथा दो महीने तक उन्हें बंधक बनाए रखने के आरोप में एक मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी उनसे जमीन के मुआवजे के तौर पर मिली धनराशि का एक हिस्सा देने की मांग कर रहे थे।

एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की पहचान मुरबाद तहसील के खानिवारे गांव के वकील विठ्ठल देसले और उसके भाई धनाजी देसले के रूप में की गयी है। आरोपी अभी फरार हैं।

शाहपुर में पोकल्याची वाडी के दो भाइयों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। शिकायत में कहा गया है कि पीड़ितों की जमीन का सरकार ने एक बांध परियोजना के लिए अधिग्रहण कर लिया था। वकील और उसके भाई ने आदिवासी भाइयों से वादा किया था कि वे उन्हें उनकी जमीन के लिए उचित मुआवजा दिलाएंगे। वे 21 जुलाई को उन्हें मामले पर चर्चा करने के नाम पर अपने घर ले आए। दोनों ने 23 सितंबर तक उन्हें बंधक बनाकर रखा।

शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने आदिवासी भाइयों से उन्हें मिलने वाले मुआवजे की 60 प्रतिशत धनराशि देने को कहा। उन्होंने पीड़ितों को धमकी दी कि अगर उन्होंने पुलिस के पास जाने की कोशिश की तो उन्हें मार दिया जाएगा। 23 सितंबर को आरोपी पीड़ितों को पंजीयक कार्यालय लाए और उनसे कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने को कहा लेकिन दोनों ने इससे इनकार कर दिया। उस समय पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने उन्हें छुड़ा लिया। छह दिन बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Lawyer and his brother booked for taking hostage of two tribals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे