महाराष्ट्र: स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों को प्राथमिकता के साथ लगाये जाएंगे कोविड-19 के टीके
By भाषा | Updated: January 3, 2021 16:55 IST2021-01-03T16:55:19+5:302021-01-03T16:55:19+5:30

महाराष्ट्र: स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों को प्राथमिकता के साथ लगाये जाएंगे कोविड-19 के टीके
मुंबई, तीन जनवरी महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने रविवार को कहा कि राज्य में डॉक्टरों, पैरामेडिकल समेत स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस कर्मियों को कोविड-19 के टीके प्राथमिकता के साथ लगाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार टीकों की कालाबाजारी रोकने के लिए कदम उठाएगी।
देशमुख ने कहा कि राज्य में टीकाकरण के दूसरे चरण में प्राथमिकता 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा अन्य बीमारियों से ग्रस्त बुजुर्गों को दी जाएगी।
भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने रविवार को ही सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित ऑक्सफोर्ड के टीके ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक के स्वदेश विकसित ‘कोवैक्सीन’ के देश में सीमित आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
देशमुख ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य सरकार ने डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स समेत स्वास्थ्य कर्मियों को पुलिस कर्मियों के साथ प्राथमिकता पर टीका लगाने का फैसला किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस यह भी सुनिश्चित करेगी कि कोविड-19 के टीकों की कोई कालाबाजारी नहीं हो।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।