महाराष्ट्र में कोविड-19 रोधी टीका लेने वालों की संख्या में 34,000 का इजाफा

By भाषा | Updated: April 30, 2021 17:00 IST2021-04-30T17:00:14+5:302021-04-30T17:00:14+5:30

Maharashtra: Kovid-19 vaccine users increase by 34,000 | महाराष्ट्र में कोविड-19 रोधी टीका लेने वालों की संख्या में 34,000 का इजाफा

महाराष्ट्र में कोविड-19 रोधी टीका लेने वालों की संख्या में 34,000 का इजाफा

मुंबई, 30 अप्रैल महाराष्ट्र में कोविड-19 रोधी टीके की कमी के बीच टीकाकरण कराने वालों की संख्या में 34,000 का इजाफा हुआ है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को इस बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि बुधवार को 2,37,700 लोगों ने कोविड-19 टीका लगवाया था जबकि बृहस्पतिवार को 2,72,176 लोगों ने टीके की खुराक ली । इस तरह 34,476 अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ।

अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 1,58,88,121 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

कई टीकाकरण केंद्रों पर लंबी कतारों और भ्रम के बीच मुंबई शहर में बृहस्पतिवार को बुधवार की तुलना में ज्यादा टीकाकरण हुआ।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शहर में बुधवार को 26,610 और बृहस्पतिवार को 44,042 लोगों ने टीके की खुराक ली।

राज्य में अब तक 11,05,848 स्वास्थ्यकर्मियों ने टीके की खुराक ली है। इनमें 6,24,567 कर्मियों ने टीके की दूसरी खुराक ली है।

रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम मोर्चा के अब तक 13,04,828 कर्मियों ने टीके की खुराक ली है जिनमें 4,83,444 कर्मियों ने टीके की दूसरी खुराक ली है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 45 साल से अधिक उम्र के 1,09,64,761 लोग पहली खुराक जबकि 14,04,673 लोग टीके की दूसरी खुराक ले चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Kovid-19 vaccine users increase by 34,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे