Maharashtra Ki Taja Khabar: पुणे पुलिस का कांस्टेबल और उसकी पत्नी कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

By भाषा | Updated: April 18, 2020 14:29 IST2020-04-18T14:29:56+5:302020-04-18T14:29:56+5:30

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, पुणे में अभी तक 565 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 48 की मौत हो गई है।  

Maharashtra Ki Taja Khabar: Pune Police Constable and his wife infected with Corona virus | Maharashtra Ki Taja Khabar: पुणे पुलिस का कांस्टेबल और उसकी पत्नी कोरोना वायरस से हुए संक्रमित

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsकांस्टेबल पुणे पुलिस में काम करता है और पिंपरी में रहता है। पिंपरी-चिंचवड़ इलाके के एक आइशोलेशन वॉर्ड में उन दोनों को भेजा गया है।

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे शहर में 43 वर्षीय पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि एक पुलिस कांस्टेबल और उसकी पत्नी शुक्रवार शाम को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए और उन्हें पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में एक पृथक केंद्र में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल पुणे पुलिस में काम करता है और पिंपरी में रहता है।

अधिकारी अब दंपति के करीबी संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, पुणे में अभी तक 565 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 48 की मौत हो गई है।  

वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 77 और मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को इसके मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2,120 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मुंबई में संक्रमण से पांच और लोगों की मौत होने से इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है।

बीएमसी के अनुसार 37 और लोग स्वस्थ हुए है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। शहर में स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 239 हो गई है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संदिग्ध 201 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Web Title: Maharashtra Ki Taja Khabar: Pune Police Constable and his wife infected with Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे