Maharashtra Ki Taja Khabar: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- लॉकडाउन समाप्त होने के बाद राज्य में पाबंदी हटाने पर होगा निर्णय

By भाषा | Updated: April 26, 2020 20:04 IST2020-04-26T20:04:03+5:302020-04-26T20:04:03+5:30

” इससे पहले राज्य में कोरोना वायरस से उपजी स्थिति को लेकर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महा विकास आघाडी सरकार की आलोचना की थी। 

Maharashtra Ki Taja Khabar: Chief Minister Uddhav Thackeray said - After the lockdown ends, a decision will be taken to remove the ban in the state | Maharashtra Ki Taja Khabar: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- लॉकडाउन समाप्त होने के बाद राज्य में पाबंदी हटाने पर होगा निर्णय

Maharashtra Ki Taja Khabar: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा- लॉकडाउन समाप्त होने के बाद राज्य में पाबंदी हटाने पर होगा निर्णय

Highlightsराज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर टेलीविजन पर अपने संबोधन में उन्होंने ये विचार रखे। तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा अगले सप्ताह की जाएगी।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि राज्य में लागू पाबंदियों में ढील देने का निर्णय तीन मई को देशव्यापी लॉकडाउन समाप्त होने पर स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया जाएगा। राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर टेलीविजन पर अपने संबोधन में उन्होंने ये विचार रखे। ठाकरे ने कहा, “तीन मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा अगले सप्ताह की जाएगी। उसके बाद हम लॉकडाउन में ढील देने के कदम पर निर्णय लेंगे।”

ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को भी उनके कथन के लिए धन्यवाद दिया, जिसमें गडकरी ने कहा था कि किसी भी प्रकार की राजनीति करने का यह सही समय नहीं है। ठाकरे ने कहा, “गडकरी जी ने परोक्ष रूप से कहा कि कुछ लोग गंदी राजनीति कर रहे हैं। इसके लिए उनका लाख बार धन्यवाद। सभी लोगों से मुझे समर्थन देने को कहने के लिए उनका धन्यवाद।

कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में आपने लोगों से मेरा समर्थन करने को कहा।” इससे पहले राज्य में कोरोना वायरस से उपजी स्थिति को लेकर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महा विकास आघाडी सरकार की आलोचना की थी। 

Web Title: Maharashtra Ki Taja Khabar: Chief Minister Uddhav Thackeray said - After the lockdown ends, a decision will be taken to remove the ban in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे