महाराष्ट्र : ठाणे में 11.21 लाख रुपये का केटामाइन जब्त, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 17, 2021 20:43 IST2021-09-17T20:43:13+5:302021-09-17T20:43:13+5:30

Maharashtra: Ketamine worth Rs 11.21 lakh seized in Thane, one arrested | महाराष्ट्र : ठाणे में 11.21 लाख रुपये का केटामाइन जब्त, एक गिरफ्तार

महाराष्ट्र : ठाणे में 11.21 लाख रुपये का केटामाइन जब्त, एक गिरफ्तार

ठाणे, 17 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से 11.12 लाख रुपये की केटामाइन जब्त कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

ठाणे शहर की पुलिस की जन संपर्क अधिकारी जयमाला वासावे के मुताबिक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एएनसी की एक टीम ने घोड़बंदर रोड के आनंद नगर इलाके में जाल बिछाया और आरोपी वैभव नरेंद्र सिंह को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वैभव के पास से पुलिस ने 11.21 लाख रुपये का केटामाइन जब्त कर लिया।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे 20 सितंबर तक के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी मादक पदार्थ कहां से लाया था और इसकी आपूर्ति किसे करने वाला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Ketamine worth Rs 11.21 lakh seized in Thane, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे