ठाणे (महाराष्ट्र), तीन अक्टूबर जिले के भिवंडी से पुलिस ने 1.67 करोड़ रुपये कीमत का प्रतिबंधित गुटखा जब्त किया है।
ठाणे पुलिस के प्रवक्ता जयमाला वसावे ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस के संपदा प्रकोष्ठ ने अंजुर फाटा स्थित एक गोदाम पर छापा मारा और पांच वाहनों में रखा गुटखा जब्त किया।
अधिकारियों ने बताया कि 1.67 करोड़ रुपये कीमत के गुटखा के अलावा पुलिस ने 34.23 लाख रुपये कीमत के वाहन और कंटेनर भी जब्त किए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।