लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: एनसीपी चाहती है 'ढाई-ढाई साल' का सीएम पद, शिवसेना को समर्थन देने की शर्त!

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: November 13, 2019 09:48 IST

NCP: महाराष्ट्र में सरकार गठन की चर्चा राष्ट्रपति शासन के बावजूद जारी है, एनसीपी शिवसेना को समर्थन के लिए चाहती है रोटेशनल सीएम पद

Open in App
ठळक मुद्देशिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ तलाश रही सरकार गठन की संभावनाएंएनसीपी शिवसेना को समर्थन देने की एवज में चाहती है ढाई साल का सीएम पद

महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लगाए जाने के बावजूद शिवसेना अब भी एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार के गठन के रास्ते तलाश रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीपी ऐसी किसी सरकार का हिस्सा बनने के लिए शिवसेना के साथ सीएम पद का ढाई-ढाई साल बंटवारा चाहती है। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी मुख्यमंत्री पद भी दावा करना चाहती है, जिसने इन चुनावों में शिवसेना का 56 सीटों से से महज दो सीटें ही कम जीती थीं। एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना को मिलाकर 154 सीटें होती हैं, जो आसानी से बहुमत के लिए जरूरी 145 के आंकड़े को पार कर जाती है। 

रोटेशनल सीएम पद की मांग को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच सहमति नहीं बन पाई और दोनों ने एकदूसरे से रास्ते जुदा कर लिए।

उद्धव ने कहा, 'हम कांग्रेस, एनसीपी के साथ मिलकर बना लेंगे सरकार'

वहीं मंगलवार को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ विचारधाराओं को लेकर मतभेद की वजह से अस्थाई सरकार के दावों को खारिज करते हुए कहा, 'हम भले ही अलग विचारधाराओं से हैं, लेकिन हम साथ आ सकते हैं।' 

उद्धव ने कहा, 'बीजेपी और शिवसेना सालों से साथ थे, लेकिन शिवसेना को कांग्रेस-एनसीपी के साथ जाना पड़ रहा है। हम इन दोनों के साथ ही आगे की बात करेंगे।'

सोमवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच हुई कई दौर की बातचीत बेनतीजा रही थी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपरीत विचारधारा वाली पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर जल्दबाजी न करने का फैसला किया। इसके बाद राज्यपाल ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी को सरकार गठन के लिए बुलाया, लेकिन एनसीपी द्वारा और समय मांगने पर उनका मौका भी हाथ से निकल गया।

उद्धव चाहते हैं सरकार गठन से पहले न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा

उद्धव ठाकरे पहले ही राज्यपाल द्वारा शिवसेना को अतिरिक्त समय न दिए जाने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे चुके हैं। उद्धव ने साथ ही कहा कि वह एनसीपी और कांग्रेस के साथ आगे बढ़ने से पहले न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे।

उन्होंने कहा, 'हम चर्चा करेंगे, क्योंकि हम अलग विचारधारओं से हैं, इन चर्चाओं के आम सहमति तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लग सकता है।' 

वहीं शरद पवार राज्य में राष्ट्रपति शासन के बावजूद परेशान नहीं दिखे और मंगलवार शाम को कांग्रेस के साथ जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, 'हम किसी जल्दबाजी में नहीं हैं क्योंकि राज्यपाल ने हमें चर्चा और फैसले के लिए पर्याप्त समय दिया है।'

कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि स्थिति की बेहतर तस्वीर जानने से पहले शिवसेना के साथ गठबंधन करना बुद्धिमानी भरी नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'पहले, हम बातचीत (पार्टी के अंदर) करेंगे। जब एक बार हमारे पास स्पष्टता होगी, तब हम शिवसेना से बात करेंगे।'

टॅग्स :राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीशिव सेनाउद्धव ठाकरेशरद पवारकांग्रेसमहाराष्ट्रमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी