महाराष्ट्र सरकार ने राज भवन के साथ टकराव से बचने के लिए विस अध्यक्ष चुनाव टाला

By भाषा | Updated: December 28, 2021 16:31 IST2021-12-28T16:31:55+5:302021-12-28T16:31:55+5:30

Maharashtra government postpones Vis president election to avoid clash with Raj Bhavan | महाराष्ट्र सरकार ने राज भवन के साथ टकराव से बचने के लिए विस अध्यक्ष चुनाव टाला

महाराष्ट्र सरकार ने राज भवन के साथ टकराव से बचने के लिए विस अध्यक्ष चुनाव टाला

मुंबई, 28 दिसंबर महाराष्ट्र सरकार ने राजभवन के साथ टकराव से बचने की कानूनी राय लेने के बाद राज्य विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के अपने फैसले को मंगलवार को टाल दिया।

महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि यह चुनाव राज्य विधानसभा के अगले सत्र में होगा।

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार (आज) को समाप्त हो जाएगा। साल 2019 के अंत में संवैधानिक पद के लिए चुने गए नाना पटोले के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभालने के लिए इस्तीफा देने के बाद, इस साल फरवरी से अध्यक्ष का पद खाली पड़ा है।

सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार से मंगलवार को फोन पर बात की और विस अध्यक्ष के चुनाव कार्यक्रम के लिए अपनी मंजूरी देने से राजभवन के ‘इनकार’ पर उनकी राय मांगी।

एक सूत्र ने बताया, “पवार ने भी महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोनी से बात की और बाद में एमवीए नेताओं ने सरकार के रुख पर चर्चा के लिए विधान भवन में मुलाकात की।

सरकार मौजूदा सत्र के दौरान अध्यक्ष का चुनाव कराना चाहती थी।

रविवार को एमवीए नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री ठाकरे के पत्र के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।

कोश्यारी ने बाद में सरकार को बताया था कि मतपत्र के बजाय ध्वनि मत के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के विधायी नियमों में संशोधन 'असंवैधानिक' है, और वह इसकी संवैधानिक वैधता की जांच कर रहे है।

एमवीए ने यह कहकर जवाब दिया था कि बदलते समय के अनुसार मौजूदा नियमों में संशोधन करना उसके अधिकारों के भीतर है।

सोमवार को, राज्य सरकार ने कहा था कि अगर राज्यपाल ने जवाब नहीं दिया तो वह मंगलवार को चुनाव कराने पर अडिग है।

एमवीए ने कहा कि अगर राज्यपाल ने उसके दूसरे पत्र का जवाब नहीं दिया तो इसे उनकी सहमति माना जाएगा।

लेकिन, सूत्रों ने बताया कि कोश्यारी ने मंगलवार सुबह जवाब दिया। हालांकि, पत्र की सामग्री के बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government postpones Vis president election to avoid clash with Raj Bhavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे