महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नौ जिलों के वर्षा प्रभावित किसानों के लिए 774 करोड़ रुपये मंजूर किये

By भाषा | Updated: October 28, 2021 01:43 IST2021-10-28T01:43:15+5:302021-10-28T01:43:15+5:30

Maharashtra government has sanctioned Rs 774 crore for rain affected farmers of nine districts of the state. | महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नौ जिलों के वर्षा प्रभावित किसानों के लिए 774 करोड़ रुपये मंजूर किये

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के नौ जिलों के वर्षा प्रभावित किसानों के लिए 774 करोड़ रुपये मंजूर किये

मुंबई, 27 अक्टूबर महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को राज्य के नौ जिलों के किसानों को 774 करोड़ रुपये वितरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिन्हें खराब मौसम के कारण फसल का नुकसान हुआ था।

सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नौ जिलों के किसानों को 774 करोड़ रुपये वितरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। किसानों की फसल अधिक बारिश, बाढ़ और इसी तरह की प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हो गई थी।’’

बयान में कहा गया कि सरकार ने 14 अन्य जिलों के किसानों को इसी तरह के कारणों से 2,860 करोड़ रुपये वितरित करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।

सोलापुर, गोंदिया, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम, नासिक और जलगांव जिलों के लिए 774.15 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government has sanctioned Rs 774 crore for rain affected farmers of nine districts of the state.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे