महाराष्ट्र: सोनिया गांधी से आज मुलाकात करेंगे पवार, सरकार गठन होगी चर्चा

By भाषा | Updated: November 18, 2019 05:01 IST2019-11-18T05:01:25+5:302019-11-18T05:01:25+5:30

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन समाप्त होना चाहिए और राज्य में एक ‘‘वैकल्पिक सरकार’’ का गठन किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चली खींचतान के बाद राकांपा, शिवसेना के साथ संभावित गठबंधन के लिए अपनी सहयोगी कांग्रेस के साथ बात कर रही है।

Maharashtra government Formation: Pawar will meet Sonia Gandhi today, | महाराष्ट्र: सोनिया गांधी से आज मुलाकात करेंगे पवार, सरकार गठन होगी चर्चा

भाजपा के साथ अपना गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना समर्थन के लिए कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के पास गई थी।

Highlightsशरद पवार महाराष्ट्र में सरकार गठन पर चर्चा के लिए सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। राकांपा और कांग्रेस के (अन्य) नेता मुलाकात करेंगे और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।’’

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कहा है कि उसके प्रमुख शरद पवारमहाराष्ट्र में सरकार गठन पर चर्चा के लिए सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने यहां पवार के आवास पर पार्टी की कोर कमेटी की बैठक के बाद रविवार की शाम को यह घोषणा की।

मलिक ने कहा कि कोर कमेटी का विचार था कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन समाप्त होना चाहिए और राज्य में एक ‘‘वैकल्पिक सरकार’’ का गठन किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री पद के बंटवारे को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच चली खींचतान के बाद राकांपा, शिवसेना के साथ संभावित गठबंधन के लिए अपनी सहयोगी कांग्रेस के साथ बात कर रही है।

मलिक ने कहा, ‘‘हमने राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की और हम इस नतीजे पर पहुंचे कि राष्ट्रपति शासन समाप्त होना चाहिए और एक वैकल्पिक सरकार का गठन किया जाना चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘शरद पवार और सोनिया गांधी सोमवार को मुलाकात करेंगे और महाराष्ट्र में वैकल्पिक सरकार के गठन की संभावना पर चर्चा करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार को, राकांपा और कांग्रेस के (अन्य) नेता मुलाकात करेंगे और भविष्य की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।’’ दो घंटे से अधिक समय तक चली राकांपा की कोर कमेटी की बैठक में जयंत पाटिल, दिलीप वाल्से पाटिल, छगन भुजबल, अजित पवार, सुप्रिया सुले, सुनील तटकरे, धनंजय मुंडे और अन्य ने भाग लिया।

इस बीच, कांग्रेस के नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि, ‘‘हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा एक साथ आ सकते हैं।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं के बीच कल एक बैठक होगी। हम पता लगाएंगे कि हम आगे बढ़ सकते हैं या नहीं।’’ किसी भी पार्टी या गठबंधन के सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करने के बाद महाराष्ट्र में 12 नवम्बर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया था।

भाजपा के साथ अपना गठबंधन टूटने के बाद शिवसेना समर्थन के लिए कांग्रेस-राकांपा गठबंधन के पास गई थी। भगवा गठबंधन ने 288 सदस्यीय विधानसभा में क्रमश: 105 और 56 सीटें जीतने के बाद आसानी से बहुमत हासिल कर लिया था। कांग्रेस और राकांपा ने क्रमश: 44 और 54 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 

Web Title: Maharashtra government Formation: Pawar will meet Sonia Gandhi today,

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे