महाराष्ट्र सरकार गढ़चिरौली में पंचायतों के लिए प्रोत्साहन योजना पर कर रही विचार

By भाषा | Updated: January 30, 2021 16:26 IST2021-01-30T16:26:35+5:302021-01-30T16:26:35+5:30

Maharashtra government considering incentive scheme for panchayats in Gadchiroli | महाराष्ट्र सरकार गढ़चिरौली में पंचायतों के लिए प्रोत्साहन योजना पर कर रही विचार

महाराष्ट्र सरकार गढ़चिरौली में पंचायतों के लिए प्रोत्साहन योजना पर कर रही विचार

नागपुर, 30 जनवरी महाराष्ट्र सरकार गढ़चिरौली जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित ग्राम पंचायतों को प्रोत्साहन राशि देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है।

यह जानकारी आज एक अधिकारी ने दी।

राज्य में हाल में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में गढ़चिरौली जिले में 70 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था।

इस हफ्ते के शुरू में जिले के अपने दौरे के दौरान राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने जिलाधिकारी दीपक सिंगला से उन ग्राम पंचायतों को वित्तीय प्रोत्साहन दिए जाने संबंधी प्रस्ताव भेजने को कहा था जहां चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

सिंगला ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि जिन गांवों में पहली बार चुनाव सुगमतापूर्वक संपन्न हुए हैं, उनकी अनुशंसा ग्रामीण विकास विभाग से वित्तीय प्रोत्साहन के लिए की जाएगी।

उन्होंने कहा कि गढ़चिरौली में 340 ग्राम पंचायत हैं जिनमें से 100 भीतरी इलाकों में स्थित हैं।

अधिकारियों ने कहा, “हमने अभी तक प्रस्ताव नहीं भेजा है और यह तय नहीं किया है कि किस गांव को पांच से 10 लाख रुपये के बीच मिलने वाले वित्तीय प्रोत्साहन के लिए चुना जा सकता है। हम अगले हफ्ते तक प्रस्ताव भेजेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government considering incentive scheme for panchayats in Gadchiroli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे