पालघर, 21 दिसंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक बोरी के भीतर चार साल की एक बच्ची बेहोशी की हालत में पाई गई।
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
वलिव पुलिस थाने के निरीक्षक विलास चौगुले ने बताया कि बच्ची रविवार को मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जिसमें पता चला कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था।
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
वसई के फादरवाड़ी में रविवार को कुछ लोगों ने एक गनी बैग देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
चौगुले ने कहा कि मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस मौके पर पहुंची जहां बोरी के भीतर बेहोशी की हालत में बच्ची को पाया गया।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय जांच कराई गई जिस्मने डॉक्टरों ने पाया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था।
अधिकारी ने कहा कि बाद में विभिन्न पुलिस थानों को संदेश भेजे गए जिसमें सामने आया कि भायंदर पुलिस थाने में रविवार को बच्ची के अपहरण का एक मामला दर्ज कराया गया था।
उन्होंने कहा कि पीड़िता को भायंदर पुलिस थाने को सौंप दिया गया।
भायंदर डिवीजन के सहायक पुलिस आयुक्त शशिकांत भोसले ने बताया कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और भारतीय दंड संहिता तथा पॉक्सो कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में इससे अधिक जानकारी देने से मना कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।