महाराष्ट्र: रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: April 1, 2021 18:17 IST2021-04-01T18:17:27+5:302021-04-01T18:17:27+5:30

Maharashtra: Four killed, three injured in road accident in Raigad | महाराष्ट्र: रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, तीन घायल

महाराष्ट्र: रायगढ़ में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत, तीन घायल

अलीबाग, एक अप्रैल महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मुरुड-रोहा मार्ग पर एक ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले तीन लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया और इसके बाद एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद ट्रक ने एक और व्यक्ति को कुचल दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार रात करीब सात बजकर 30 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि सलाव की एक फैक्टरी से कुछ सामान लेकर जा रहे एक ट्रक ने चेहर और आमली गांवों के निकट तीन लोगों को टक्कर मार दी, लेकिन ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका। ट्रक ने इसके बाद नहावे गांव के निकट एक दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिस पर एक परिवार के तीन सदस्य सवार थे।

अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मण बाबू धेबे (42), उनकी पत्नी रामेश्वरी (38) और 13 वर्षीय बेटे रोहित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक करीब 400 मीटर तक दोपहिया वाहन को घसीटता लेकर चला गया, जिससे वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद ट्रक ने चेहर गांव के निकट उदय महादेव वकाडे (65) को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी स्थानीय लोग वाहन को नहीं पकड़ पाए। हालांकि बाद में चांदगांव में वाहन चालक मोहम्मद तातिफ खान को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना में घायल तीन लोगों का रोहा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four killed, three injured in road accident in Raigad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे