महाराष्ट्र : हत्या के बाद शव को पानी की टंकी में फेंकने के मामले में चार गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 21, 2021 20:50 IST2021-06-21T20:50:55+5:302021-06-21T20:50:55+5:30

Maharashtra: Four arrested for throwing dead body in water tank after murder | महाराष्ट्र : हत्या के बाद शव को पानी की टंकी में फेंकने के मामले में चार गिरफ्तार

महाराष्ट्र : हत्या के बाद शव को पानी की टंकी में फेंकने के मामले में चार गिरफ्तार

मुंबई, 21 जून दक्षिण मुंबई में एक महीने से अधिक समय से लापता 23 वर्षीय एक व्यक्ति का शव एक इमारत की पानी की टंकी से बरामद किया गया है। उस व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसके शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में बिहार और बेंगलुरु से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के प्रमुख आरोपी को संदेह था कि पीड़ित का उसकी पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिसके कारण बिहार में उसके गांव में रहने वाले लोग उसका मजाक उड़ाते थे।

पुलिस के मुताबिक प्रमुख आरोपी ने 14 मई को पीड़ित को एक इमारत की छत पर बुलाया, जहां मरम्मत का कार्य चल रहा था। पीड़ित व्यक्ति जैसे ही इमारत में पहुंचा, आरोपी और उसके तीन अन्य साथियों ने उस पर हथौड़े और चाकू से हमला कर हत्या करने के बाद उसके शव को इमारत की पानी की टंकी में फेंक दिया। चारों आरोपियों ने पानी की टंकी में करीब 25 किलोग्राम नमक डाल दिया, ताकि शव सड़े नहीं। इसके बाद सभी आरोपी बिहार और बेंगलुरु भाग गए। इस बीच, पीड़ित के परिवार ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस में की। इसके बाद खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस की अपराध शाखा ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Four arrested for throwing dead body in water tank after murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे