महाराष्ट्र स्थापना दिवस समारोह इस साल भी सादगी से मनाया जाएगा

By भाषा | Updated: April 29, 2021 11:04 IST2021-04-29T11:04:06+5:302021-04-29T11:04:06+5:30

Maharashtra Foundation Day celebrations will be celebrated with simplicity this year as well. | महाराष्ट्र स्थापना दिवस समारोह इस साल भी सादगी से मनाया जाएगा

महाराष्ट्र स्थापना दिवस समारोह इस साल भी सादगी से मनाया जाएगा

मुंबई, 29 अप्रैल महाराष्ट्र का एक मई को 61वां स्थापना दिवस सादे तरीके से मनाया जाएगा और विभिन्न जिला मुख्यालयों पर राष्ट्र ध्वज फहराने के कार्यक्रम ही आयोजित किए जाएंगे।

राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सभी जिला मुख्यालयों में सुबह आठ बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम में केवल जिला संरक्षक मंत्री, मंडलायुक्त, महापौर, नगर निगम अध्यक्ष, जिलाधीश, पुलिस आयुक्त, पुलिस जिला अधीक्षक और जिला परिषद सीईओ मौजूद रहेंगे। किसी भी व्यक्ति को आमंत्रित नहीं किया जाएगा और कोई परेड नहीं होगी।

अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि विधान भवन, उच्च न्यायालय और अन्य संवैधानिक कार्यालयों में न्यूनतम उपस्थिति रहेगी।

महाराष्ट्र की स्थापना एक मई 1960 को हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Foundation Day celebrations will be celebrated with simplicity this year as well.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे