अलीबाग, 11 नवंबर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में टीके की खुराक लेने की पात्र आबादी में से 89 फीसदी को पहली खुराक दी जा चुकी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
रायगढ़ जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर किरण पाटिल ने कहा कि 26.81 लाख से ज्यादा लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 8,08,747 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।
वहीं अब तक 2,30,425 लोगों को टीका नहीं लगा है। जिले में कुल 569 टीकाकरण केंद्र हैं, जिनमें से 245 जिला परिषद के तहत हैं जबकि बाकी 268 निजी केंद्र हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।