महाराष्ट्र: गोरेगांव में सात मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियां

By धीरज पाल | Updated: October 26, 2018 04:14 IST2018-10-26T00:30:20+5:302018-10-26T04:14:34+5:30

गोरेगांव पूर्व में प्राइम फोकस कंपनी की 7 वीं मंजिल पर सर्वर रूम में आग लग गई थी। हालांकि आग किस वजह से लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया ।

Maharashtra: fire seventh floor of a building in Goregaon Three fire tenders are present at the spot | महाराष्ट्र: गोरेगांव में सात मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियां

फोटो साभार-एएनआई

महाराष्ट्र के गोरेगांव में एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिला पर भीषण आग लग गई। आग की सुचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन ने राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच चुकी है। वहीं, इस घटना में अभी तक किसी भी प्रकार की हताहत होने की खबरे नहीं आई है। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है।  


एनएनआई एजेंसी के मुताबिक गोरेगांव पूर्व में प्राइम फोकस कंपनी की 7 वीं मंजिल पर सर्वर रूम में आग लग गई थी। हालांकि आग किस वजह से लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया । आग को काबू करने के लिए 7 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है। रिपोर्ट से मुताबिक 7 दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।



 

इससे पहले कोलकाता के भीड़भाड़ वाली बागड़ी मार्किट में रविवार को तड़के एक बहुमंजिला इमारत में लगी भयानक आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों के प्रयास जारी हैं और कैनिंग स्ट्रीट काले धुएं से घिरी हुई है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन आग को बुझाने के दौरान कुछ अग्निशमन अधिकारी झुलस गये।

धुएं और गैस सिलेंडर के विस्फोट जैसी आवाजों के बीच निकटवर्ती इमारतों के व्यापारियों को उन सामान के साथ भागते हुए देखा गया जो वे अपनी दुकानों से ले जा सकते थे।

Web Title: Maharashtra: fire seventh floor of a building in Goregaon Three fire tenders are present at the spot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे