महाराष्ट्र: गोरेगांव में सात मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 7 गाड़ियां
By धीरज पाल | Updated: October 26, 2018 04:14 IST2018-10-26T00:30:20+5:302018-10-26T04:14:34+5:30
गोरेगांव पूर्व में प्राइम फोकस कंपनी की 7 वीं मंजिल पर सर्वर रूम में आग लग गई थी। हालांकि आग किस वजह से लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया ।

फोटो साभार-एएनआई
महाराष्ट्र के गोरेगांव में एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिला पर भीषण आग लग गई। आग की सुचना पाकर मौके पर पहुंची प्रशासन ने राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच चुकी है। वहीं, इस घटना में अभी तक किसी भी प्रकार की हताहत होने की खबरे नहीं आई है। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Maharashtra: A fire has broken out on the seventh floor of a building in Goregaon. Three fire tenders are present at the spot. The cause of the fire is yet to be ascertained. More details awaited.
— ANI (@ANI) October 25, 2018
एनएनआई एजेंसी के मुताबिक गोरेगांव पूर्व में प्राइम फोकस कंपनी की 7 वीं मंजिल पर सर्वर रूम में आग लग गई थी। हालांकि आग किस वजह से लगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया । आग को काबू करने के लिए 7 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद है। रिपोर्ट से मुताबिक 7 दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
Mumbai: A fire had broken out in the server room on 7th floor of Prime Focus company in Goregaon east, earlier tonight. The fire is now under control with the help of 7 fire tenders. No casualties have been reported. #Maharashtrapic.twitter.com/PMs52KxAZ8
— ANI (@ANI) October 25, 2018
इससे पहले कोलकाता के भीड़भाड़ वाली बागड़ी मार्किट में रविवार को तड़के एक बहुमंजिला इमारत में लगी भयानक आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों के प्रयास जारी हैं और कैनिंग स्ट्रीट काले धुएं से घिरी हुई है। अग्निशमन विभाग ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन आग को बुझाने के दौरान कुछ अग्निशमन अधिकारी झुलस गये।
धुएं और गैस सिलेंडर के विस्फोट जैसी आवाजों के बीच निकटवर्ती इमारतों के व्यापारियों को उन सामान के साथ भागते हुए देखा गया जो वे अपनी दुकानों से ले जा सकते थे।