ठाणे, 18 दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबीवली एमआईडीसी में एक कपड़ा प्रसंस्करण इकाई में शुक्रवार शाम आग लग गई।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपादा प्रबंधन प्रकोष्ठ(आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया,‘‘ इकाई में शाम 5.50 बजे के करीब आग लगी। कल्याण डोंबीवली नगर निगम के चार दमकल वाहनों को आग बुझाने के काम में लगाया गया।’’
अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल सका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।