महाराष्ट्र : वसई में 12 मंजिला इमारत में आग लगी, 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

By भाषा | Updated: November 5, 2021 19:13 IST2021-11-05T19:13:50+5:302021-11-05T19:13:50+5:30

Maharashtra: Fire breaks out in 12-storey building in Vasai, over 60 people evacuated safely | महाराष्ट्र : वसई में 12 मंजिला इमारत में आग लगी, 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

महाराष्ट्र : वसई में 12 मंजिला इमारत में आग लगी, 60 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

पालघर, पांच नवंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई कस्बे में शुक्रवार को 12 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद 60 से ज्यादा लोगों को उसमें से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

स्थानीय अधिकारी ने बताया कि आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग संभवत: शॉर्ट सर्किट के कारण अपराह्न करीब 3:30 बजे आठवीं मंजिल के गलियारे में लगी।

उन्होंने बताया कि उस फ्लोर पर स्थित एक फ्लैट के निवासियों ने जब दरवाजा खोला तब आग मकान के भीतर फैल गयी और धुआं ऊपरी मंजिल पर भी फैल गया।

उन्होंने कहा कि फ्लैट के लोग तुरंत बाहर निकल आए लेकिन मकान पूरी तरह बर्बाद हो गया।

अधिकारी ने बताया कि वसई-विरार नगर निगम के दमकल विभाग के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि नौवीं मंजिल पर फंसे एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक बीमार महिला समेत इमारत में रहने वाले 60 से ज्यादा लोगों, को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Fire breaks out in 12-storey building in Vasai, over 60 people evacuated safely

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे