महाराष्ट्र: सूखा प्रभावित लातूर में शरीफे की खेती से किसान ने की अच्छी कमाई

By भाषा | Updated: October 27, 2021 10:01 IST2021-10-27T10:01:01+5:302021-10-27T10:01:01+5:30

Maharashtra: Farmer earns good money by cultivating custard apple in drought-hit Latur | महाराष्ट्र: सूखा प्रभावित लातूर में शरीफे की खेती से किसान ने की अच्छी कमाई

महाराष्ट्र: सूखा प्रभावित लातूर में शरीफे की खेती से किसान ने की अच्छी कमाई

औरंगाबाद, 27 अक्टूबर महाराष्ट्र के लातूर जिले में गर्म और पानी की कमी वाले इलाके में एक किसान ने पिछले दो वर्ष में शरीफे की खेती कर करीब 40 लाख रुपये की कमाई की। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लातूर जिला सूचना कार्यालय की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में किसान बालकृष्णा नामदेव येलाले की इस सफलता की कहानी के बारे में बताया गया है। येलाले का जनवल गांव में सात एकड़ का खेत है, जो दक्कन के पठार की कठोर बेसाल्ट चट्टान पर स्थित है।

अधिकारी ने बताया कि पहले येलाले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए अंगूर उपजाते थे, लेकिन कुछ साल पहले विदेश में खरीदारों ने कीटनाशक के इस्तेमाल को लेकर अंगूर खरीदने से मना कर दिया, जिसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। उन्होंने कहा कि येलाले ने हार नहीं मानी और शरीफा की खेती का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि इस इलाके में पानी की कमी रहती है और तापमान भी अधिक रहता है। उन्होंने बताया कि शरीफे की पत्तियों की गंध की वजह से जानवर इसे खाते नहीं हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘शरीफा के पौधे को बहुत कम पानी की जरूरत होती है और इसकी देखभाल पर प्रत्येक साल 50,000 रुपये तक का खर्चा आता है। इसकी प्रति एकड़ पांच से 10 टन की उपज होती है। इसकी खेती से येलाले ने पिछले दो वर्षों में करीब 40 लाख रुपये की कमाई की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Farmer earns good money by cultivating custard apple in drought-hit Latur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे