महाराष्ट्र: नागपुर के दलालपुरा की जगह वाड़ी के डॉ आंबेडकरनगर को किया गया सील, प्रशासन की मुस्तैदी पर उठ रहे सवाल

By फहीम ख़ान | Updated: April 14, 2020 22:18 IST2020-04-14T21:19:43+5:302020-04-14T22:18:11+5:30

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस से 350 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई। संक्रमितों की तादाद 2,684 पहुंची है।

Maharashtra: Dr Ambedkaranagar sealed in place of Dalalpura in Nagpur, questions arising over the promptness of administration | महाराष्ट्र: नागपुर के दलालपुरा की जगह वाड़ी के डॉ आंबेडकरनगर को किया गया सील, प्रशासन की मुस्तैदी पर उठ रहे सवाल

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsआंबेडकरनगर को सोमवार की देर रात सील कर दिया। आंबेडकरनगर के एक व्यक्ति को 14 दिनों से नागपुर के विधायक निवास में क्वारंटाइन किया गया है।

नागपुर : कोरोना संक्रमित मरीज के नाम को लेकर हुई गलतफहमी के कारण प्रशासन ने नागपुर के दलालपुरा (सतरंजीपुरा) की जगह वाड़ी के डॉ आंबेडकरनगर को सोमवार की देर रात सील कर दिया। लेकिन, भूल ध्यान में आने के बाद मंगलवार की दोपहर को पुलिस बंदोबस्त हटा लिया गया। 

आंबेडकरनगर के एक व्यक्ति को 14 दिनों से नागपुर के विधायक निवास में क्वारंटाइन किया गया है। उसके साथ ही सतरंजीपुरा के दलालपुरा का 58 वर्षीय व्यक्ति भी क्वारंटाइन था। सोमवार 13 अप्रैल को उसकी कोरोना की रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। लेकिन, नाम और उम्र में गलतफहमी होने के कारण डॉ। आंबेडकरनगर का व्यक्ति संक्रमित होने की सूचना वाड़ी नगर प्रशासन को दी गई।

खबर मिलने पर सोमवार की देर रात में ही नगराध्यक्ष प्रेम झाड़े, मुख्याधिकारी जुम्मा प्यारवाले और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई। वाड़ी के डॉ। आंबेडकरनगर को रातोंरात सील करते हुए यहां के सभी रास्ते सील कर पुलिस तैनात की गई। नागरिकों को घर में ही रहने के निर्देश दिए गए। 

दोपहर में मरीज के नाम को लेकर हुई भूल सामने आने पर प्रशासन सकते में आ गया। दरअसल, डॉ आंबेडकरनगर के जिस व्यक्ति के कारण इतनी अधिक मुस्तैदी दिखाई गई थी, उसकी रिपोर्ट अभी आनी शेष है। लेकिन, प्रशासकीय चूक के कारण डॉ आंबेडकरनगर में नागरिक दहशत में आ गए।  वाड़ी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र पाठक का कहना है कि उन्हें डॉ आंबेडकरनगर के रास्ते सील करने के निर्देश दिए गए थे। दोपहर 2 बजे रास्ते खोलने को कहे  जाने पर बंदोबस्त हटा दिया गया।

Web Title: Maharashtra: Dr Ambedkaranagar sealed in place of Dalalpura in Nagpur, questions arising over the promptness of administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे