महाराष्ट्र के डीजीपी को विरार अस्पताल अग्निकांड मामले की जांच करने को कहा: पाटिल

By भाषा | Updated: April 23, 2021 16:42 IST2021-04-23T16:42:08+5:302021-04-23T16:42:08+5:30

Maharashtra DGP asked to investigate Virar Hospital fire case: Patil | महाराष्ट्र के डीजीपी को विरार अस्पताल अग्निकांड मामले की जांच करने को कहा: पाटिल

महाराष्ट्र के डीजीपी को विरार अस्पताल अग्निकांड मामले की जांच करने को कहा: पाटिल

मुंबई, 23 अप्रैल महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को विरार के अस्पताल में लगी आग के मामले की गहन जांच करने को कहा है। बता दें कि इस हादसे में अस्पताल में भर्ती 13 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तड़के तीन बजे पालघर जिले के विरार स्थित निजी विजय वल्लभ अस्पताल की चार मंजिला इमारत के दूसरे तल पर बने आईसीयू में आग लग गई थी।

वालसे पाटिल ने ट्वीट में कहा कि आग की घटना, जिसमें 13 कोविड-19 मरीजों की जान चली गई, ‘‘बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक’’ है।

मंत्री ने कहा, ‘‘ डीजीपी को मामले की गहराई से जांच करने का निर्देश दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra DGP asked to investigate Virar Hospital fire case: Patil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे