लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: शिवसेना को लगा धोबी पछाड़, बीजेपी ने अजित पवार संग बनाई सरकार, देवेंद्र फड़नवीस बने मुख्यमंत्री, अजित पवार डिप्टी सीएम

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 23, 2019 10:10 IST

औपमहाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन शनिवार (23 नवंबर) को सुबह हुआ। देवेंद्र फड़नवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने राजभवन में सुबह सीएम पद की शपथ ली।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र में सबसे बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ, बीजेपी ने एनसीपी संग शनिवार सुबह सरकार बनाई।देवेंद्र फड़नवीस ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने।

महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन शनिवार (23 नवंबर) को सुबह हुआ। देवेंद्र फड़नवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फड़नवीस को सीएम और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।

सीएम पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, ''लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की, जिसकी वजह से राष्ट्रपति शासन लगा। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत थी, न कि 'खिचड़ी' सरकार की।''

उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा, ''चुनाव परिणाम के दिन से आज के दिन तक कोई भी पार्टी सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी, महाराष्ट्र किसानों के मुद्दे समेत कई समस्याओं का सामना कर रहा है इसलिए हमने एक स्थिर सरकार का फैसला किया।''

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को सीएम और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ट्वीट कर बधाई दी। पीएम ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।''

बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों के लिए हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 105 सीटें मिली थीं। वहीं, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54, कांग्रेस को 44 और निर्दलीय समेत अन्य पार्टियों को 29 सीटें मिली थीं।

सूबे में सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए थीं। चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना में दो फाड़ हो गया। सूबे सरकार गठन को लेकर राजनीतिक दलों को खूब जोर आजमाइश चली। शिवसेना सीएम पद के मुनाफे को देखते हुए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए राजी हो गई और पार्टियों ने समितियां बनाकर चर्चा आगे बढ़ाई। 

शुक्रवार (22 नवंबर) को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी। खबरों के मुताबिक, शनिवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रही थीं लेकिन उससे पहले ही सुबह अचानक देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की खबर आई।

टॅग्स :महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019महाराष्ट्रदेवेंद्र फड़नवीसअजीत पवारशरद पवारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीशिव सेनानरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं