महाराष्ट्र: शिवसेना को लगा धोबी पछाड़, बीजेपी ने अजित पवार संग बनाई सरकार, देवेंद्र फड़नवीस बने मुख्यमंत्री, अजित पवार डिप्टी सीएम

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 23, 2019 10:10 IST2019-11-23T08:12:49+5:302019-11-23T10:10:38+5:30

औपमहाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन शनिवार (23 नवंबर) को सुबह हुआ। देवेंद्र फड़नवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंने राजभवन में सुबह सीएम पद की शपथ ली।

Maharashtra: Devendra Fadnavis takes oath as CM | महाराष्ट्र: शिवसेना को लगा धोबी पछाड़, बीजेपी ने अजित पवार संग बनाई सरकार, देवेंद्र फड़नवीस बने मुख्यमंत्री, अजित पवार डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र में देवेंद्र फड़नवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। (फोटो- एएनआई)

Highlightsमहाराष्ट्र में सबसे बड़ा राजनीतिक उलटफेर हुआ, बीजेपी ने एनसीपी संग शनिवार सुबह सरकार बनाई।देवेंद्र फड़नवीस ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री बने।

महाराष्ट्र में एक बार फिर देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन शनिवार (23 नवंबर) को सुबह हुआ। देवेंद्र फड़नवीस दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। राजभवन में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फड़नवीस को सीएम और अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।


सीएम पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, ''लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया था लेकिन चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की, जिसकी वजह से राष्ट्रपति शासन लगा। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार की जरूरत थी, न कि 'खिचड़ी' सरकार की।''




उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा, ''चुनाव परिणाम के दिन से आज के दिन तक कोई भी पार्टी सरकार बनाने में सक्षम नहीं थी, महाराष्ट्र किसानों के मुद्दे समेत कई समस्याओं का सामना कर रहा है इसलिए हमने एक स्थिर सरकार का फैसला किया।''




प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को सीएम और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ट्वीट कर बधाई दी। पीएम ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।''


बता दें कि महाराष्ट्र में कुल 288 सीटों के लिए हुए मतदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को 105 सीटें मिली थीं। वहीं, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54, कांग्रेस को 44 और निर्दलीय समेत अन्य पार्टियों को 29 सीटें मिली थीं।

सूबे में सरकार बनाने के लिए 145 सीटें चाहिए थीं। चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी-शिवसेना में दो फाड़ हो गया। सूबे सरकार गठन को लेकर राजनीतिक दलों को खूब जोर आजमाइश चली। शिवसेना सीएम पद के मुनाफे को देखते हुए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिए राजी हो गई और पार्टियों ने समितियां बनाकर चर्चा आगे बढ़ाई। 

शुक्रवार (22 नवंबर) को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने साफ किया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनेगी। खबरों के मुताबिक, शनिवार को शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करने जा रही थीं लेकिन उससे पहले ही सुबह अचानक देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री और अजित पवार के उपमुख्यमंत्री बनने की खबर आई।

English summary :
Devendra Fadnavis has sworn in as Chief Minister once again in Maharashtra. NCP leader Ajit Pawar was sworn in as the Deputy Chief Minister. The new government was formed in Maharashtra in the morning on Saturday (23 November).


Web Title: Maharashtra: Devendra Fadnavis takes oath as CM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे