महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने सांगली के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

By भाषा | Updated: July 26, 2021 13:43 IST2021-07-26T13:43:25+5:302021-07-26T13:43:25+5:30

Maharashtra Deputy Chief Minister visits flood affected villages of Sangli | महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने सांगली के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री ने सांगली के बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया

पुणे, 26 जुलाई महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सांगली जिले के बाढ़ प्रभावित अनेक गांवों का सोमवार को दौरा किया और कुछ इलाकों में बाढ़ पीड़ितों के पास वह नाव के जरिए पहुंचे ।

पवार ने बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की और उन्हें पुनर्वास का और राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। राज्य के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वाडेट्टीवार और राज्य मंत्री विश्वजीत कदम बाढ़ प्रभावित जिले के भीलवाड़ी और अन्य इलाकों के दौरे में पवार के साथ थे।

ये लोग भीलवाड़ी में लोगों तक नाव के जरिए पहुंचे। जिला प्रशासन ने बताया कि पवार स्थिति का जायजा लेने के बाद समीक्षा बैठक करेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच इरविन पुल पर कृष्णा नदी का जलस्तर सुबह 11 बजे 52.11 फुट था, जबकि खतरे का निशान 45 फुट पर है।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सतारा जिले के पाटन में बारिश से प्रभावित इलाकों का सोमवार को दौरा करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह महाराष्ट्र में भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर बाढ़ आई और भूस्खलन की घटनाएं हुईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Deputy Chief Minister visits flood affected villages of Sangli

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे