महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सली मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या 27 हुई
By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:27 IST2021-11-16T20:27:36+5:302021-11-16T20:27:36+5:30

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सली मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या 27 हुई
मुंबई, 16 नवंबर महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के जंगल वाले इलाके में शनिवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या 27 हो गई है । तलाश अभियान के दौरान मंगलवार को एक नक्सली का शव बरामद किया गया, जिस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मारे गए नक्सली की पहचान गढ़चिरौली जिले में सावरगांव चौकी के तहत कोसामी नंबर एक के निवासी सुखलाल परचाकी (33) के तौर पर हुई। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित गोयल ने कहा कि परचाकी का शव शनिवार को हुई मुठभेड़ के स्थल मर्दिनटोला के पास जंगल में तलाश अभियान के दौरान मंगलवार सुबह मिला और शव की पहचान की गई।
एसपी ने कहा कि परचाकी माओवादियों की संभागीय समिति का सदस्य (डीवीसी) था, जिसे हाल में दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति (डीकेएसजेडसीएम) में पदोन्नत किया गया था। उन्होंने कहा कि परचाकी पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
शनिवार को सी-60 कमांडो के साथ करीब दस घंटे तक हुई मुठभेड़ में कुख्यात नक्सली मिलिंद तेलतुंबड़े समेत 26 नक्सली मारे गए थे। चार पुलिस कर्मी भी घायल हुए थे। एसपी ने कहा, ‘‘एक और शव मिलने के साथ इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।