महाराष्ट्र : डोंबिवली में अनाज के गोदाम में लगी, कोई हताहत नहीं
By भाषा | Updated: July 15, 2021 22:15 IST2021-07-15T22:15:07+5:302021-07-15T22:15:07+5:30

महाराष्ट्र : डोंबिवली में अनाज के गोदाम में लगी, कोई हताहत नहीं
ठाणे, 15 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में बृहस्पतिववार को एक अनाज गोदाम में आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। नागरिक सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
नागरिक आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम के मुताबिक डोंबिवली रेलवे स्टेशन के नजदीक तीन मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल बने अनाज के गोदाम में अपराह्न यह आग लगी। संतोष के मुताबिक आग बुझाने के लिए कल्याण डोंबिवली नगर निगम की दमकल की दो गाड़ियों और पानी के एक टैंकर को मौके पर भेजा गया। शाम तक आग पर काबू पा लिया गया।
इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।