महाराष्ट्र: रेस्त्रां में फर्जी ऑनलाइन भुगतान करने के मामले में दंपत्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 26, 2021 17:51 IST2021-06-26T17:51:12+5:302021-06-26T17:51:12+5:30

Maharashtra: Couple arrested for making fake online payment in restaurant | महाराष्ट्र: रेस्त्रां में फर्जी ऑनलाइन भुगतान करने के मामले में दंपत्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र: रेस्त्रां में फर्जी ऑनलाइन भुगतान करने के मामले में दंपत्ति गिरफ्तार

पालघर, 26 जून महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में एक ऑनलाइन भुगतान प्लेटफॉर्म पर फर्जी भुगतान के जरिए कई रेस्त्रां और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठानों से कथित तौर धोखाधड़ी करने के मामले में एक युवा दंपति को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

वसई पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कल्याण कार्पे ने कहा कि दंपति ने 23 जून को एक रेस्त्रां में खाना खाया और ऑनलाइन माध्यम के जरिए 6,413 रुपये के भुगतान का संदेश कर्मचारी को दिखाया, जो कि कथित तौर पर फर्जी था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में शुक्रवार को मामला दर्ज किया और जांच के दौरान पाया गया कि दोनों ने इसी तरह से कस्बे में कई अन्य प्रतिष्ठानों से भी धोखाधड़ी की है।

सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी जानकारियों के आधार पर पुलिस ने नल्ला सोपोरा में रहनेवाले करीना सोलंकी और आदर्श राय को गिरफ्तार किया। दोनों की उम्र 21 साल है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि इन्होंने कई अन्य रेस्त्रां, पेट्रोल पंप और पबों से भी धोखाधड़ी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Couple arrested for making fake online payment in restaurant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे