लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र ब्रेकिंग न्यूज: एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी में कोरोना का कहर, अब तक 86 लोग हुए संक्रमित, नौ की हो चुकी है मौत

By गुणातीत ओझा | Updated: April 17, 2020 12:31 IST

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरूवार को 286 मामले सामने आये जिससे इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 3200 हो गयी है। इस वायरस की चपेट में आने से सात और लोगों की मौत हो गयी है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कोरोना वासयरस संक्रमण के कुल मामले 3202 हो गये हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 194 हो गयी है।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र सरकार के लिए मुंबई में स्थित एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया धारावी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। धारावी में अब तक 86 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।कोरोना वायरय संक्रमण से देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। आज महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 3202 हो गई है।

मुंबई। कोरोना वायरय संक्रमण से देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। आज महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 3202 हो गई है। महाराष्ट्र सरकार के लिए मुंबई में स्थित एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया धारावी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। धारावी में अब तक 86 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, धारावी में इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में 23 पुलिसकर्मी भी कोरोनो संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र के लिए राहत भरी खबर यह है कि पिछले दो दिनों में यहां कोरोना से होने वाली मौतों में कमी देखने को मिली है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 194 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना वायरस से धारावी में 9 लोगों की मौत

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले धारावी में बृहस्पतिवार को 11 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे जबकि 15 और मामले बाद में सामने आये। इससे धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 26 हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि इनमें से 11 मामले धारावी के मुस्लिम नगर क्षेत्र से, चार मुकुंद नगर, दो-दो सोशल नगर और राजीव नगर तथा एक-एक मामला साई राज नगर, ट्रांजिट कैम्प, रामजी चाल, लक्ष्मी चाल, जनता सोसाइटी, शिव शक्ति नगर और सर्वोदय नगर इलाकों से सामने आए। अधिकारी ने कहा, ‘‘लक्ष्मी चाल क्षेत्र के 58 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मौत हो गई जिससे धारावी में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई।’’ धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती है। इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में बनी झुग्गियों में करीब 15 लाख लोग रहते हैं।

महाराष्ट्र में अब तक 56 हजार 673 नमूनों की जांच

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरूवार को 286 मामले सामने आये जिससे इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 3200 हो गयी है। इस वायरस की चपेट में आने से सात और लोगों की मौत हो गयी है । स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कोरोना वासयरस संक्रमण के कुल मामले 3202 हो गये हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 194 हो गयी है । उन्होंने बताया कि पांच अन्य मरीजों को इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जिससे इस घातक वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 300 हो गयी है । अधिकारी ने बताया कि राज्य में अबतक 56 हजार 673 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस हॉटस्‍पॉट्समहाराष्ट्र में कोरोनामहाराष्ट्रपुणे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारत अधिक खबरें

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा