मुंबई। कोरोना वायरय संक्रमण से देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। आज महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की कुल संख्या बढ़कर 3202 हो गई है। महाराष्ट्र सरकार के लिए मुंबई में स्थित एशिया का सबसे बड़ा स्लम एरिया धारावी बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। धारावी में अब तक 86 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, धारावी में इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर 9 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। महाराष्ट्र में 23 पुलिसकर्मी भी कोरोनो संक्रमित पाए गए हैं। महाराष्ट्र के लिए राहत भरी खबर यह है कि पिछले दो दिनों में यहां कोरोना से होने वाली मौतों में कमी देखने को मिली है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 194 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
कोरोना वायरस से धारावी में 9 लोगों की मौत
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इससे पहले धारावी में बृहस्पतिवार को 11 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए थे जबकि 15 और मामले बाद में सामने आये। इससे धारावी में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 26 हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि इनमें से 11 मामले धारावी के मुस्लिम नगर क्षेत्र से, चार मुकुंद नगर, दो-दो सोशल नगर और राजीव नगर तथा एक-एक मामला साई राज नगर, ट्रांजिट कैम्प, रामजी चाल, लक्ष्मी चाल, जनता सोसाइटी, शिव शक्ति नगर और सर्वोदय नगर इलाकों से सामने आए। अधिकारी ने कहा, ‘‘लक्ष्मी चाल क्षेत्र के 58 वर्षीय व्यक्ति की बृहस्पतिवार को कोविड-19 से मौत हो गई जिससे धारावी में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई।’’ धारावी एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती है। इस अत्यधिक भीड़भाड़ वाले इलाके में बनी झुग्गियों में करीब 15 लाख लोग रहते हैं।
महाराष्ट्र में अब तक 56 हजार 673 नमूनों की जांच
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के गुरूवार को 286 मामले सामने आये जिससे इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 3200 हो गयी है। इस वायरस की चपेट में आने से सात और लोगों की मौत हो गयी है । स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में अबतक कोरोना वासयरस संक्रमण के कुल मामले 3202 हो गये हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़ कर 194 हो गयी है । उन्होंने बताया कि पांच अन्य मरीजों को इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जिससे इस घातक वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 300 हो गयी है । अधिकारी ने बताया कि राज्य में अबतक 56 हजार 673 नमूनों की जांच की जा चुकी है।