पिता की मौत के बाद मां को अस्पताल से लेने पहुंचे तो उनकी भी मृत्यु की सूचना मिली

By भाषा | Updated: July 17, 2020 20:38 IST2020-07-17T20:37:51+5:302020-07-17T20:38:44+5:30

‘‘मैंने अपने पिता के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी तेरहवें दिन की क्रियाएं आधे घंटे पहले ही संपन्न की थीं। उनकी एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज कराते समय 13 दिन पहले मृत्यु हो गयी थी। जब मैं सिविल अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरी मां की हालत गंभीर है और कुछ देर बाद उन्होंने मुझे उनकी मृत्यु की सूचना दी।’’

Maharashtra Coronavirus covid 19 After father's death mother arrived to pick hospital his death also reported | पिता की मौत के बाद मां को अस्पताल से लेने पहुंचे तो उनकी भी मृत्यु की सूचना मिली

डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरी मां की हालत गंभीर है और कुछ देर बाद उन्होंने मुझे उनकी मृत्यु की सूचना दी।

Highlightsहम अपनी मां के स्वागत के लिए घर पर जो फूल लाए थे, वे अंतिम संस्कार में इस्तेमाल करने पड़े। पिछले दिनों का घटनाक्रम हमारे पूरे परिवार के लिए स्तब्ध कर देने वाला है।अस्पताल के प्रमुख डॉ सुंदर कुलकर्णी ने कहा, ‘‘हमने महिला को यह नहीं बताया था कि उन्हें छुट्टी दी जा रही है।

औरंगाबादःमहाराष्ट्र के औरंगाबाद में बैजीपुरा निवासी एक शख्स कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले अपने पिता का त्रयोदशी संस्कार पूरा करने के कुछ ही समय बाद अस्पताल से कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ हुईं अपनी मां को लेने गया लेकिन डॉक्टरों ने मां की मृत्यु की भी हृदय विदारक खबर दी।

बैजीपुरा निवासी 38 वर्षीय शख्स ने कहा कि चिकलथाना सिविल अस्पताल में भर्ती उसकी मां का बृहस्पतिवार अपराह्न करीब 3.45 बजे फोन आया और उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा रही है और वह उन्हें लेने आ जाए। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने पिता के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी तेरहवें दिन की क्रियाएं आधे घंटे पहले ही संपन्न की थीं। उनकी एक सरकारी अस्पताल में कोविड-19 का इलाज कराते समय 13 दिन पहले मृत्यु हो गयी थी। जब मैं सिविल अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने मुझे बताया कि मेरी मां की हालत गंभीर है और कुछ देर बाद उन्होंने मुझे उनकी मृत्यु की सूचना दी।’’

पीड़ित व्यक्ति ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हम अपनी मां के स्वागत के लिए घर पर जो फूल लाए थे, वे अंतिम संस्कार में इस्तेमाल करने पड़े। पिछले दिनों का घटनाक्रम हमारे पूरे परिवार के लिए स्तब्ध कर देने वाला है।’’

इस बीच अस्पताल के प्रमुख डॉ सुंदर कुलकर्णी ने कहा, ‘‘हमने महिला को यह नहीं बताया था कि उन्हें छुट्टी दी जा रही है। उन्हें 17 जुलाई को घर भेजा जाना था। हालांकि उन्हें दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत होने की आशंका है। हमने उन्हें बचाने का भरसक प्रयास किया।’’ पूर्व पार्षद कैलाश गायकवाड़ ने मामले में जांच की मांग की है। 

Web Title: Maharashtra Coronavirus covid 19 After father's death mother arrived to pick hospital his death also reported

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे