महाराष्ट्र: CST पर तैनात पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, 32 पुलिकर्मियों को आइसोलेट किया गया

By भाषा | Updated: April 1, 2020 17:01 IST2020-04-01T17:01:09+5:302020-04-01T17:01:09+5:30

Maharashtra: Cop tests coronavirus positive 32 policemen quarantined | महाराष्ट्र: CST पर तैनात पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित, 32 पुलिकर्मियों को आइसोलेट किया गया

महाराष्ट्र पुलिस (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 320 मामले अब तक मिले हैं और 12 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई हैमध्य प्रदेश के इंदौर में एक थाना प्रभारी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है, उनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल पर तैनात पुलिस सिपाही के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके परिवार के सदस्यों और संपर्क में आए 32 पुलिसकर्मियों को घर में अलग रहने के लिये कहा गया है। महाराष्ट्र में किसी पुलिसकर्मी के कोरोना वायरस की चपेट में आने का यह पहला मामला है। उन्होंने कहा कि सिपाही का कस्तूरबा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। साथ ही उनके साथ काम करने वाले चार पुलिसकर्मियों के नमूनों को भी जांच के लिये भेज दिया गया है।

मध्य प्रदेश में थाना प्रभारी को हुआ कोरोना

इंदौर में एक पुलिस थाने के प्रभारी भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, फिलहाल वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि थाना प्रभारी की पत्नी और दो बेटियों को भी सावधानी के तौर पर अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। पाराशर ने बताया कि कोरोना वायरस की जद में आये पुलिस अधिकारी जिस थाने के प्रभारी थे, उसे संक्रमणमुक्त कराया जा रहा है और थाने में तैनात अन्य पुलिस कर्मियों के बचाव के तमाम उपाय किये जा रहे हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत 

1 अप्रैल को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण से दो और लोगों की मौत होने से राज्य में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुम्बई के 75 वर्षीय एक व्यक्ति और पालघर निवासी 50 वर्षीय एक व्यक्ति की इस वायरस से मौत हो गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘75 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत यहां मंगलवार को हुई। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि इस व्यक्ति ने किन स्थानों की यात्रा की और वह किन लोगों के संपर्क में आया।’’

उन्होंने बताया कि पालघर का रहने वाला व्यक्ति कहीं यात्रा पर नहीं गया था। आदिवासी बहुल जिले में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल 320 मामले सामने आए हैं और 12 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 39 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। भाषा निहारिका देवेंद्र देवेंद्र

Web Title: Maharashtra: Cop tests coronavirus positive 32 policemen quarantined

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे