महाराष्ट्र सीएम ने लोगों को चेताया, कहा- छूट को ना मानें लॉकडाउन खत्म होने का संकेत, नियम तोड़ने पर उठाएंगे सख्त कदम
By सुमित राय | Updated: April 20, 2020 16:19 IST2020-04-20T16:19:47+5:302020-04-20T16:19:47+5:30
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकने ने लोगों से कहा है कि लॉकडाउन में छूट को यह ना समझें की लॉकडाउन हटा दिया गया है। नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ हम सख्त कदम उठाएंगे।

उद्धव ठाकने ने कहा कि नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ हम सख्त कदम उठाएंगे। (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, लेकिन इसका असर अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने सोमवार से कुछ जगहों पर लॉकडाउन में छूट देने का फैसला किया है। हालांकि इसके बावजूद महाराष्ट्र से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से कहा है कि लॉकडाउन में छूट को यह नहीं समझना चाहिए की लॉकडाउन हटा दिया गया है।
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, "किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि लॉकडाउन को हटा दिया गया है। हमने सिर्फ अर्थव्यवस्था को थोड़ा सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की है। मुझे पता चला है कि कुछ लोग दी गई छूट को लॉकडाउन खत्म होने का संकेत मान रहे हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो हम सख्त कदम उठाएंगे।"
किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि लॉकडाउन को हटा दिया गया है। हमने सिर्फ अर्थव्यवस्था को थोड़ा सुचारू रूप से चलाने की कोशिश की है। मुझे पता चला है कि कुछ लोग दी गई छूट को लॉकडाउन खत्म होने का संकेत मान रहे हैं। यदि वे ऐसा करते हैं तो हम सख़्त कदम उठाएंगे: महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे pic.twitter.com/alF7RN7GXE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही पीएम ने यह भी कहा था कि जिन जगहों पर कोरोना वायरस का संक्रमण कम हुआ है वहां 20 अप्रैल से कुछ शर्तों के साथ छूट दी जाएगी। इससे पहले पीएम मोदी ने 24 मार्च को 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया था।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या
देश में कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में सामने आया है। राज्य में अब तक 4203 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके है, जबकि 223 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है और 507 लोग ठीक भी हुए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा संक्रमण मुंबई में देखने को मिला है, जहां 2500 से ज्यादा लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
दिल्ली में 2000 हजार से ज्यादा हो गए कोरोना के मामले
लॉकडाउन के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां कोविड-19 से अब तक 2003 लोग संक्रमित हो हए हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से 45 लोगों की मौत हो गई है और 72 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। दिल्ली के सभी 11 जिले हॉटस्पॉट हैं, इस कारण दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन में छूट नहीं देने का फैसला किया है।