दशहरा रैली में सीएम शिंदे बालासाहेब ठाकरे की कुर्सी को दी श्रद्धांजलि, 51 फीट की तलवार पर की गई 'शस्त्र पूजा'

By रुस्तम राणा | Published: October 5, 2022 08:21 PM2022-10-05T20:21:46+5:302022-10-05T21:19:14+5:30

शिंदे गुट की शिवसेना के दशहरा समारोह में 51 फीट की तलवार पर की गई 'शस्त्र पूजा' जिसके लिए यूपी के अयोध्या से एक महंत को बुलाया गया था। रैली में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी गई। 

Maharashtra CM Eknath Shinde & leaders from his faction attend the Shiv Sena Dussehra rally in MMRDA ground | दशहरा रैली में सीएम शिंदे बालासाहेब ठाकरे की कुर्सी को दी श्रद्धांजलि, 51 फीट की तलवार पर की गई 'शस्त्र पूजा'

दशहरा रैली में सीएम शिंदे बालासाहेब ठाकरे की कुर्सी को दी श्रद्धांजलि, 51 फीट की तलवार पर की गई 'शस्त्र पूजा'

Highlightsजयदेव ठाकरे, दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के पुत्र ने शिंदे गुट की दशहरा रैली में शामिल हुएबीकेसी दशहरा रैली में शामिल होने वालों में जयदेव ठाकरे की पूर्व पत्नी स्मिता ठाकरे भी शामिल हुईंरैली से पहले शिंदे ने ट्वीट किया, मेरा बेटा उत्तराधिकारी नहीं होगा, उत्तराधिकारी ही मेरा बेटा होगा

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उनके गुट के नेता बुधवार को एमएमआरडीए मैदान में शिवसेना दशहरा रैली में शामिल हुए। इस दौरान शिंदे ने बालासाहेब ठाकरे की कुर्सी पर भी श्रद्धांजलि दी।

शिंदे गुट की शिवसेना के दशहरा समारोह में 51 फीट की तलवार पर की गई 'शस्त्र पूजा' जिसके लिए यूपी के अयोध्या से एक महंत को बुलाया गया था। रैली में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी गई। इस बीच जयदेव ठाकरे, दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के पुत्र ने शिंदे गुट की दशहरा रैली में शामिल हुए। 

बीकेसी दशहरा रैली में शामिल होने वालों में जयदेव ठाकरे की पूर्व पत्नी स्मिता ठाकरे भी शामिल हुईं। बाल ठाकरे के निजी सहायक/कार्यवाहक चंपा सिंह थापा भी मौजूद रहे, जो हाल ही में शिंदे शिविर में शामिल हुए हैं।

इस रैली में सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोलते हुए कहा, यह आपकी (उद्धव ठाकरे) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है। शिवसेना उन शिवसैनिकों की है, जिन्होंने इसके लिए अपना पसीना बहाया है। आप जैसे लोगों के लिए नहीं, जिन्होंने पार्टनरशिप की और उसे बेच दिया।

वहीं दशहरा रैली से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को कवि हरिवंश राय बच्चन की यह पंक्ति ‘‘मेरा बेटा उत्तराधिकारी नहीं होगा, उत्तराधिकारी ही मेरा बेटा होगा’’ को ट्वीट किया। ऐसा प्रतीत होता है कि शिंदे ने अपने ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके पुत्र आदित्य ठाकरे पर निशाना साधा है। 

फिलहाल शिवसेना के दो धड़े हैं जिनमें से एक का नेतृत्व उद्धव ठाकरे जबकि दूसरे का नेतृत्व एकनाथ शिंदे कर रहे हैं। दोनों धड़ों की ओर से आज मुंबई में अलग-अलग दशहरा रैली के आयोजन के बीच ठाकरे परिवार पर व्यंग्य करते हुए शिंदे ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे - हरिवंशराय बच्चन।’’ 

 

 

Web Title: Maharashtra CM Eknath Shinde & leaders from his faction attend the Shiv Sena Dussehra rally in MMRDA ground

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे