Maharashtra Chunav 2024: बीजेपी ने किया विरोध और अजित पवार ने दिया टिकट?, मानखुर्द शिवाजी नगर से चुनाव लड़ेंगे एनसीपी नेता नवाब मलिक
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 29, 2024 15:48 IST2024-10-29T15:46:23+5:302024-10-29T15:48:11+5:30
Maharashtra Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने एक समाचार चैनल से कहा था कि हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे।

photo-ani
Maharashtra Chunav 2024: भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता नवाब मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया था। लेकिन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के सहयोगी अजित पवार ने फिर भी नवाब मलिक को मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया है। आज मलिक ने नामांकन दाखिल किया। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि आज, मैंने मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। मैंने एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में भी फॉर्म दाखिल किया था। लेकिन पार्टी ने एबी फॉर्म भेजा है और हमने इसे जमा कर दिया है। दोपहर 2.55 बजे और अब मैं एनसीपी का आधिकारिक उम्मीदवार हूं। मैं अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे का बहुत आभारी हूं। उन्हें मुझ पर भरोसा है।
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Mumbai: NCP leader Nawab Malik says, "Today, I filed a nomination from Mankhurd Shivaji Nagar Vidhan Sabha constituency as NCP candidate. I had filed the form as an Independent candidate also. But the party has sent the AB form and we have… pic.twitter.com/JfTbEtAJ4g
— ANI (@ANI) October 29, 2024
बड़ी संख्या में मतदाता निश्चित रूप से मेरा समर्थन करेंगे। इस बार हम मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र जीतेंगे। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने एक समाचार चैनल से कहा था कि हम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े किसी व्यक्ति को टिकट देना स्वीकार नहीं करेंगे।
हम मलिक का समर्थन नहीं करेंगे और अपना अलग रुख रखेंगे। मुंबई दक्षिण-मध्य संसदीय क्षेत्र के अणुशक्ति नगर से मौजूदा विधायक नवाब मलिक मानखुर्द-शिवाजी नगर से चुनाव लड़ रहे हैं और अणुशक्ति नगर निर्वाचन क्षेत्र को अपनी बेटी सना लड़ रही हैं। सना चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रही हैं। मलिक महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार में मंत्री थे।
मलिक को 2022 में राष्ट्रीय अन्वेषण एजेंसी (एनआईए) द्वारा दाऊद और छोटा शकील और टाइगर मेमन सहित उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार किया गया था। मलिक को इस साल जुलाई में चिकित्सा आधार पर जमानत दी गई थी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विभाजन के बाद सहयोगी भाजपा की आपत्तियों के बावजूद उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले गुट ने विधायक मलिक को अपने पाले में कर लिया।