महाराष्ट्र: जुआ मामले में भाजपा नेता समेत 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: December 29, 2021 18:35 IST2021-12-29T18:35:34+5:302021-12-29T18:35:34+5:30

Maharashtra: Case filed against 50 including BJP leader in gambling case | महाराष्ट्र: जुआ मामले में भाजपा नेता समेत 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महाराष्ट्र: जुआ मामले में भाजपा नेता समेत 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीड, 29 दिसंबर महाराष्ट्र के बीड जिले में अवैध रूप से जुआ खेलने के मामले में भाजपा के एक स्थानीय नेता समेत 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

सहायक पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तालेगांव ग्राम में स्थित खेल परिसर में छापेमारी की, जहां कम से कम 47 लोगों को जुआ खेलते पाया गया। उन्होंने कहा कि बीड ग्रामीण पुलिस ने इस मामले में 50 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

प्राथमिकी के मुताबिक, खेल परिसर को भाऊसाहेब सावंत ने किराये पर लिया हुआ है और इस जमीन के मालिक भाजपा की बीड इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र मस्के हैं।

राजेंद्र ने पीटीआई-भाषा से कहा कि खेल परिसर में जुआ खेले जाने के मामले से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि यह जमीन उनके भाई की है और पुलिस ने बिना जांच किये उनका नाम भी मामले में जोड़ दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Case filed against 50 including BJP leader in gambling case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे