महाराष्ट्र : नागपुर में कार ने पान दुकान में मारी टक्कर, एक की मौत

By भाषा | Updated: November 5, 2021 21:50 IST2021-11-05T21:50:59+5:302021-11-05T21:50:59+5:30

Maharashtra: Car rams into paan shop in Nagpur, one dead | महाराष्ट्र : नागपुर में कार ने पान दुकान में मारी टक्कर, एक की मौत

महाराष्ट्र : नागपुर में कार ने पान दुकान में मारी टक्कर, एक की मौत

नागपुर, पांच नवंबर महाराष्ट्र के नागपुर जिले में कार से नियंत्रण खोने और पान दुकान से टकराने के कारण 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना जिले के रामटेक थाना क्षेत्र में खिंडसी के पास बृहस्पतिवार देर रात हुई। उन्होंने कहा कि आंबेडकर वार्ड निवासी बबलू उर्फ राजकिशोर जगजीवन रहाटे (45) रात करीब 10 बजे तुमसर से रामटेक जा रहे थे, तभी उन्होंने अपने वाहन से नियंत्रण खो दिया। कार सड़क किनारे पान की दुकान से टकरा गई।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और रहाटे को गंभीर रूप से घायल अवस्था में एक अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार को इलाज के लिए नागपुर स्थानांतरित करने के दौरान रास्ते में रहाटे की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304 (ए) (लापरवाह कृत्य के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Car rams into paan shop in Nagpur, one dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे