महाराष्ट्रः रायगढ़ बस हादसे में 30 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, सीएम ने की मुआवजे की घोषणा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 28, 2018 18:07 IST2018-07-28T13:25:59+5:302018-07-28T18:07:04+5:30
रायगढ़ जिले के अंबेनली घाट की पहाड़ी में एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य जारी है।

महाराष्ट्रः रायगढ़ में पहाड़ी से सैकड़ों फीट नीचे जा गिरी यात्री बस, 30 लोगों की मौत
सातारा, 28 जुलाईःमहाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अंबेनली घाट में एक यात्री बस पहाड़ी से सैकड़ो फीट नीचे जा गिरी। उस भीषण दुर्घटना में बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्रियों में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बस में कुल चालीस लोग सवार थे। ये सभी लोग बाला साहब सावंत कृषि विद्यापीठ के स्टाफ बताए जा रहे हैं जो पिकनिक पर जा रहे थे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पीड़ित परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हम ऐसे कदम उठा रहे हैं जिससे ऐसे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
Victims were employees of Agricultural University,going on a picnic. We'll provide help to kin of deceased, but will also take steps to ensure such incidents don't take place in future: Maha CM on 30 dead after a bus fell down a mountain road in Ambenali Ghat, in Raigad district pic.twitter.com/NqdlcWSXo5
— ANI (@ANI) July 28, 2018
प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी ने रायगढ़ जिले में हुए हादसे में गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस भीषण हादसे में मृतकों के परिजनों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मौके पर पहुंचकर हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं।
I'm sorry to hear about the terrible bus accident in Raigad, Maharashtra in which a large number of people have been killed and many others injured. I appeal to Congress party workers in the area to provide all possible assistance to the injured & families of those who have died.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 28, 2018
स्थानीय विधायक भारत गोगवाले ने कहा कि बस में एक कर्मचारी बच गया है। यह घटना सुबह 10 बजे हुई थी। जैसे ही सूचना प्राप्त हुई, महाबलेश्वर की पुलिस और ट्रैकर्स तुरंत मौके पर पहुंचे। स्थानीय मजदूरों की भी मदद ली जा रही है।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।