महाराष्ट्र बजट सत्र : देवेंद्र फडणवीस बोले, उद्धव ठाकरे की चाय पार्टी की प्रथा का बहिष्कार करेगी भाजपा
By भाषा | Updated: February 23, 2020 17:32 IST2020-02-23T17:32:32+5:302020-02-23T17:32:32+5:30
महाराष्ट्र विधानसभा में बजट सत्र की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पारंपरिक चाय पार्टी का बीजेपी बहिष्कार करेगी। इस बात की जानकारी खुद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी।

देवेंद्र फडणवीस बोले, उद्धव ठाकरे की चाय पार्टी की प्रथा का बहिष्कार करेगी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट सत्र की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार की पारंपरिक चाय पार्टी का बहिष्कार करने का ऐलान किया है । महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और यह 6 मार्च तक जारी रहेगा ।
फडणवीस ने कहा, ‘‘महा विकास अघाड़ी सरकार का गठन 28 नवंबर को हुआ था । लेकिन यह अब तक दिशाहीन एवं यू टर्न सरकार साबित हुई है । राज्य सरकार की चाय पार्टी में शामिल होने का हमारा मूड नहीं है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘चाय के लिए विपक्ष को निमंत्रण बेहतर संवाद के लिए है । लेकिन मेरा मानना है कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा को पहले आपसी संवाद सुधारने की आवश्यकता है । उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि ये सभी वादे झूठे हैं ।’’
6 मार्च को पेश होगा महाराष्ट्र का बजट
महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। 6 मार्च को राज्य का वार्षिक बजट पेश किया जाएगा। विधानसभा में वित्त मंत्री अजित पवार सुबह 11 बजे और विधान परिषद में वित्त राज्य मंत्री शंभूराज देसाई बजट पेश करेंगे। इस बजट की खास बात यह है कि अब तक विधानसभा में दोपहर 2 बजे बजट पेश होता रहा है, लेकिन इस बार सुबह 11 बजे बजट पेश कर महा विकास अघाडी की नई परंपरा की शुरुआत करेगी। 6 मार्च को विधान मंडल के दोनों सदनों में बजट पेश होने के बाद 7 मार्च से 10 मार्च तक विधानसभा बंद रहेगी। बजट सत्र 18 दिन चलेगा। वहीं, विपक्ष 23 दिन के बजट सत्र बुलाए जाने की मांग कर रही थी।