महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और शिवसेना अड़ी हुई है। दोनों में से कोई समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। इस स्थिति में दोनों पार्टियां सोमवार को राजभवन का रुख करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएम देवेंद्र फडनवीस और शिवसेना नेता और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर दिवाकर राउत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अलग-अलग मुलाकात करेंगे।
28 Oct, 19 02:42 PM
.....इतना सन्नाटा क्यों है भाई? आर्थिक सुस्ती को लेकर शिवसेना का सरकार पर तंज
‘शोले’ फिल्म में रहीम चाचा के डायलॉग ‘.....इतना सन्नाटा क्यों है भाई?’ का इस्तेमाल करते हुए महाराष्ट्र में भाजपा की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने देश में आर्थिक सुस्ती को लेकर सोमवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है, ‘‘.....इतना सन्नाटा क्यों है भाई?’’ इस डायलॉग के माध्यम से पार्टी ने देश और महाराष्ट्र में छायी आर्थिक सुस्ती को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
28 Oct, 19 01:04 PM
शिवसेना के साथ सत्ता के झगड़े के बीच राज्यपाल से मिली दोनों पार्टियां
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार सुबह राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। यह मुलाकात राज्य में गठबंधन सहयोगियों भाजपा-शिवसेना के बीच सत्ता को लेकर जारी झगड़े के बीच हुई है। राज भवन के एक अधिकारी ने पीटीआई..भाषा को बताया कि यह ‘‘औपचारिक मुलाकात थी।’’ सोमवार को हुई इस मुलाकात में शिवसेना के नेता दिवाकर राउते भी मुख्यमंत्री के साथ थे। इससे पहले दोनों दलों ने दावा किया था कि वे राज्यपाल को दीवाली की बधाई देने जा रहे हैं और इस दौरान कोई राजनीतिक बातचीत नहीं होगी।
28 Oct, 19 12:04 PM
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की.
28 Oct, 19 11:18 AM
राज्यपाल से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस
28 Oct, 19 10:49 AM
बीजेपी और शिवसेना में अब तक कोई समझौता नहीं हो पाया है। इ
बीजेपी और शिवसेना में अब तक कोई समझौता नहीं हो पाया है। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता दिवाकर राउत आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। राउत राजभवन पहुंच गए हैं। राजभवन ने पुष्टि की है कि यह दिवाली के त्योहार से जुड़ी मुलाकात है।
28 Oct, 19 10:45 AM
शिवसेना नेता दिवाकर राउत राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे
28 Oct, 19 10:20 AM
शिवसेना को चाहिए लिखित आश्वासन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का मानना था कि वो बहुमत के लिए जरूरी 145 सीट हासिल कर लेगी और शिवसेना की जरूरत नहीं पड़ेगा। दोनों पार्टियों ने मिलकर चुनाव लड़ा और नतीजे सामने आने के बाद स्पष्ट हुआ कि बीजेपी को सरकार बनाने के लिए शिवसेना, कांग्रेस अथवा एनसीपी की जरूरत है। शिवसेना ने अपने सहयोगी दल भाजपा से शनिवार को लिखित में आश्वासन मांगा था कि वह महाराष्ट्र में ‘सत्ता में बराबर की हिस्सेदारी के फार्मूले’ (50:50) को लागू करेगी।
28 Oct, 19 10:19 AM
बीजेपी ने दिलाई 1995 की याद
इंडियन एक्सप्रेस ने एक बीजेपी नेता के हवाले से लिखा कि 1995 में बीजेपी और शिवसेना के बीच ज्यादा सीट का अंतर नहीं था लेकिन फिर भी बीजेपी ने डिप्टी सीएम के पद से संतोष किया था। 1995 के विधानसभा चुनाव में शिवेसना को 73 सीटें मिली थी और सीएम मनोहर जोशी बनाए गए थे। बीजेपी को 65 सीटें मिली थी और डिप्टी सीएम गोपीनाथ मुंडे बनाए गए थे।
28 Oct, 19 10:19 AM
महाराष्ट्र में सत्ता समीकरण
बीजेपी महाराष्ट्र में 105 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। 288 सदस्यों वाली विधानसभा में शिवेसना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली है। यहां बहुमत का आंकड़ा पार करने के लिए 145 सीटों की जरूरत है।