महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है। आज सुबह महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता शरद पवार को उप मुख्यमंत्री को शपथ दिला दी। सियासी घटनाक्रम में अचानक हुए बदलाव से राजनीतिक दल सकते में हैं।
शिवसेना नेता संजय राउत ने मराठी में ट्वीट किया है। वह लगातार ट्वीट कर भाजपा और मोदी सरकार पर हमला बोलते है। शिवसेना सांसद राउत ने ट्वीट कर कहा कि यह शपथ समारोह था या अंतिम संस्कार।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शनिवार को कहा कि राकांपा नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिला कर शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है। राउत ने यहां पत्रकारों से यह भी कहा कि राज्य अजित पवार को उनके इस कृत्य के लिए कभी माफ नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, ‘‘अजित पवार ने शिवसेना की पीठ में छुरा घोंपा है। सरकार बनाने के लिए भाजपा से हाथ मिलाना विश्वासघात है।’’ राउत ने कहा, ‘‘अजित पवार के फैसले में राकांपा प्रमुख शरद पवार की मंजूरी नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।