महाराष्ट्र विधानसभा 28 दिसंबर को नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी
By भाषा | Updated: December 23, 2021 22:38 IST2021-12-23T22:38:22+5:302021-12-23T22:38:22+5:30

महाराष्ट्र विधानसभा 28 दिसंबर को नए अध्यक्ष का चुनाव करेगी
मुंबई, 23 दिसंबर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव मौजूदा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन 28 दिसंबर को होगा। राज्य मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को यह फैसला किया।
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि यहां मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया। इस साल फरवरी में नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष का पद छोड़ने और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के रूप में पदभार संभालने के बाद यह सीट खाली हो गई थी।
शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए किसी विधायक को नामित करेगी। नए विधानसभा अध्यक्ष प्रभावी रूप से बजट सत्र से काम करना शुरू करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।