लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र विधानसभाः ओबीसी आरक्षण और अध्यक्ष के खिलाफ धक्का-मुक्की, बीजेपी के 12 विधायक एक साल के लिए निलंबित

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 5, 2021 20:41 IST

महाराष्ट्र विधानसभाः अध्यक्ष के खिलाफ धक्का-मुक्की के मामले में भाजपा के 12 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देओबीसी आरक्षण प्रस्ताव पेश करते हुए बीजेपी विधायक आक्रामक हो गए। भाजपा विधायक वेल में उतर गए और स्पीकर का माइक्रोफोन को पकड़ लिया। विपक्ष के 12 विधायकों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा में मराठा आरक्षण को निरस्त किए जाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। भाजपा ने सदन में हंगामा किया। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बहुत बड़ी हलचल हुई है।

विधानमंडल के दो दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन सदन में जमकर बवाल हुआ। अध्यक्ष के खिलाफ धक्का-मुक्की के मामले में भाजपा के 12 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। केंद्र सरकार के खिलाफ ओबीसी आरक्षण के खिलाफ एक प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया है।

ओबीसी आरक्षण प्रस्ताव पेश करते हुए बीजेपी विधायक आक्रामक हो गए। भाजपा विधायक वेल में उतर गए और स्पीकर का माइक्रोफोन को पकड़ लिया। चेयरमैन के साथ धक्का-मुक्की करने पर विपक्ष के 12 विधायकों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।

संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने ओबीसी आरक्षण पर चर्चा के दौरान कथित तौर पर एक राजदंड ले जाने, एक माइक खींचने और सदन के अध्यक्ष का अपमान करने के लिए भाजपा विधायकों को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव बहुमत से पारित किया गया था।

बता दें कि इससे कुछ देर पहले ही महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय मानसून सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई थी। कार्यवाहक स्पीकर भास्कर जाधव के मुताबिक जब सदन स्थगित हुआ तो बीजेपी के नेता मेरे केबिन में आए और विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़वीस और वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल के सामने मुझे गालियां दीं।

कार्यवाहक स्पीकर भास्कर जाधव ने संसदीय मामलों के मंत्री से इस मुद्दे की जांच करने के लिए कहा है। वहीं, विपक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि कार्यवाहक स्पीकर भाष्कर जाधव ने विपक्षी दलों के नेता को भी गाली दी। दरअसल, दो दिवसीय मानसून सत्र के पहले दिन ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में हंगामा किया।

विधायकों ने मेरी मां और बहनों से मेरा अपमान किया। पार्टी के अध्यक्ष भास्कर जाधव ने कहा, "आज मेरे लिए एक काला दिन है।" हालांकि, विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने दावा किया कि अध्यक्ष को धक्का नहीं दिया गया था। साथ ही बीजेपी विधायकों के निलंबन के बाद विपक्ष ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करने का फैसला किया है।

विपक्ष का आरोप है कि कार्यवाहक स्पीकर भास्कर जाधव ने बोलने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया। विपक्ष ने कार्यवाही का बहिष्कार किया.विधानसभा ने सोमवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें केंद्र से 2011 की जनगणना के आंकड़े उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया ताकि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को ओबीसी आबादी का डेटा तैयार करने में सक्षम बनाया जा सके, ताकि स्थानीय निकायों में राजनीतिक आरक्षण बहाल किया जा सके। एनसीपी नेता और राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को भाजपा के सदस्यों के हंगामे के बीच ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

इस दौराना भाजपा सदस्य सदन के वेल में आ गए और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रस्ताव राजनीति से प्रेरित है। शिवसेना नेता सुनील प्रभु और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया कि भाजपा सदस्यों ने कार्यवाहक स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार किया और अध्यक्ष के कक्ष में उनके साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके बाद डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

निलंबित विधायकों के नाम-

1. संजय कुटे

2. आशीष शेलार

3. गिरीश महाजन

4. पराग अलवणी

5. राम सतपुते

6. अतुल भाटखलकर

7. जयकुमार रावल

8. हरीश पिंपल

9. योगेश सागर

10. नारायण कुचे

11. कीर्ति कुमार (बंटी) बगड़िया

12. अभिमन्यु पवार।

टॅग्स :महाराष्ट्रमुंबईभारतीय जनता पार्टीदेवेंद्र फड़नवीसउद्धव ठाकरेशिव सेनाउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे