लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र चुनाव: इन दो सीटों पर बिना लड़े ही बीजेपी-शिवसेना ने मान ली है हार? कांग्रेस के दो युवा नेता हैं मैदान में

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 16, 2019 16:03 IST

Dhiraj and Amit Deshmukh: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में लातूर रूरल और लाातूर सिटी सीटों से विलासराव देशमुख के दो बेटे धीरज और अमित हैं मैदान में

Open in App
ठळक मुद्देलातूर शहरी और ग्रामीण सीटों पर कांग्रेस के धीरज और अमित देशमुख मैदान में हैंधीरज और अमित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे हैं

बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को भले ही आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में भारी जीत का भरोसा है, लेकिन ऐसा लगता है राज्य में दो ऐसी सीटें हैं, जहां उन्होंने बिना लड़े ही लगभग हथियार डाल दिए हैं। 

seatsये सीटे हैं लातूर रूरल (ग्रामीण) और लातूर सिटी (शहरी), इन दोनों सीटों पर कांग्रेस के पूर्व सीएम दिवंगत विलासराव देशमुख के बेटे धीरज और अमित देशमुख चुनाव कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।   

लातूर की दो सीटों पर बीजेपी-शिवसेना की राह मुश्किल

39 वर्षीय धीरज जहां लातूर ग्रामीण सीट से अपना राजनीतिक डेब्यू करने जा रहे हैं तो वहीं उनके बड़े भाई और दो बार के विधायक अमित लातूर सिटी से चुनाव लड़ रहे हैं। 

धीरज चुनावी भाषणों में अपने हाव-भाल और बोलने के अंदाज की वजह से पहले ही चर्चित हो चुके हैं। युवा कांग्रेस के नेताओं के मुताबित धीरज मराठी, हिंदी और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में धाराप्रवाह बोल लेते हैं और इसीलिए मतदाताओं पर अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

लातूर की दो सीटों पर देशमुख परिवार का वर्चस्व

देशमुख परिवार इस इलाके में चीनी उद्योग नियंत्रित करता है। धीरज के चाचा दिलीप राज्य के पूर्व राज्य मंत्री रहे हैं।

लातूर सीट को कांग्रेस के लिए सुरक्षित माना जाता है। 1995 को छोड़कर कांग्रेस ने हर बार यहां जीत हासिल की है। बॉलीवुड स्टार और धीरज के बड़े भाई रितेश देशमुख और भाभी जेनेलिया डिसूजा भी उनके लिए प्रचार कर रहे हैं। लातूर रूरल से धीरज के मुख्य प्रतिद्वंद्वंदी शिवसेना के सचिन देशमुख हैं। 

वहीं लातूर सिटी से कांग्रेस के अमित देशमुख के खिलाफ बीजेपी ने शैलेश लाहोटी को उतारा है। लातूर सिटी में कांग्रेस ने दो बार जीत हासिल की है। 

लातूर में प्रचार से कतरा रही शिवसेना-बीजेपी!

रोचक बात ये है कि जहां पूरे महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने अपनी ताकत झोंक रखी है, तो वहीं लातूर में शिवसेना के सचिन ने अब तक ना तो एक भी बड़ी रैली किया और ना ही कोई बड़ा प्रचार किया है। सचिन इससे पहले बीजेपी में थे और हाल ही में वह शिवसेना से जुड़े थे। 

इसकी वजह बताते हुए उनका दावा है कि उन्हें लाउडस्पीकर नहीं पसंद हैं और उनके पास बड़ी रैलियां आयोजित करने की क्षमता नहीं है। इसलिए उनके प्रचार का तरीका अलग है, अब जिसकी जो मर्जी निष्कर्ष निकाले।

सोशल मीडिया पर ऐक्टिव धीरज पूछ रहे हैं कि क्या शिवसेना बता सकती है कि उसके उम्मीदवार प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं। वह अपने प्रचार अभियान में किसानों की आत्महत्या, कर्जमाफी ना होने जैसे मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेर रहे हैं। 

वहीं मुंबई में रहकर और लातूर से चुनाव लड़ने के लिए आलोचकों के निशाने पर रहने वाले अमित लातूर में पानी की समस्या को लेकर फड़नवीस सरकार पर निशाना साध रहे हैं। उनका आरोप है कि बीजेपी सरकार ने यहां पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है।

पिछले दो सालों में कांग्रेस ने लातूर नगर पालिका और जिला परिषद के चुनाव पहली बार हारे हैं, और इसका दोष अमित के नेतृत्व पर मढ़ा जा रहा है।

अमित के खिलाफ पार्टी की अंदरूनी राजनीति ने राज्य स्तर पर उनके विकास को प्रभावित किया है और प्रदेश कांग्रेस में उन्हें कोई भूमिका नहीं दी गई है। 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)शिव सेनाअसेंबली इलेक्शन २०१९विधानसभा चुनावमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019कांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन