महाराष्ट्र: BJP ने जारी की 125 उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम फड़नवीस नागपुर साउथ वेस्ट से लड़ेंगे चुनाव, 12 विधायकों का कटा टिकट
By स्वाति सिंह | Updated: October 1, 2019 13:52 IST2019-10-01T13:06:43+5:302019-10-01T13:52:17+5:30
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं। इसके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 52 विधायकों को फिर से टिकट दिया है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 125 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। सीएम देवेंद्र फड़नवीस नागपुर साउथ वेस्ट से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने कहा कि वह राज्य में शिवसेना और कुछ छोटे सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी ।
बीजेपी महासचिव अरूण सिंह की ओर से जारी सूची के अनुसार, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस नागपुर दक्षिण-पश्चिम से और महाराष्ट्र प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल कोथरूड से चुनाव लड़ेंगे। सिंह ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने अपने 12 विधायकों को टिकट नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ बीजेपी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव अपनी सहयोगी शिवसेना और कुछ छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेगी। ’’
वहीं,चंद्रकात पाटिल को कोथरुड से टिकट मिला है। शिवाजी महाराज के परिवार से शिवेंद्र सिंह को टिकट मिला है। वह सतारा से लड़ेंगे। पार्टी ने 12 मौजूदा विधायक को टिकट नहीं दिया है। चुनाव के लिए बीजेपी ने 52 विधायकों को फिर से टिकट दिया है।
BJP releases first list for upcoming Maharashtra assembly elections on October 21. Maharashtra CM Devendra Fadnavis to contest from Nagpur South West, BJP Maharashtra Chief Chandrakant Patil to contest from Kothrud & Pankaja Munde to contest from Parli. pic.twitter.com/8hMxbnwxnd
— ANI (@ANI) October 1, 2019
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटों के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं। इसके नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
बीजेपी और शिवसेना ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सोमवार को गठबंधन का ऐलान कर दिया। ये ऐलान दोनों पार्टियों द्वारा जारी एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में किया गया है।
हालांकि दोनों पार्टियों के बीच अभी सीटों के बंटवारों को लेकर आधिकारिक फैसला नहीं हुआ है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों पार्टियों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है और 288 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी 162 और शिव सेना 126 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।
2014 में बीजेपी ने जीती थी शिवसेना से ज्यादा सीटें
2014 के विधानसभा चुनावों में इन दोनों पार्टियों ने अकेले चुनाव लड़ा था और बीजेपी ने 122 और शिव सेना ने 63 सीटें जीती थीं।
शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि 90 के दशक में बीजेपी शिवसेना से ज्यादा सीटों की गुहार लगाती थी और अब शिवसेना बीजेपी की दया पर निर्भर है।
इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और वरिष्ठ शिवसेना नेता सुभाष देसाई द्वारा जारी हस्ताक्षरित संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के साथ ही आगामी विधानसभा चुनावों में दोनों पार्टियों ने साथ चुनाव लड़ने का ऐलान किया।
वहीं सोमवार को ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने वर्ली से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इसके साथ ही आदित्य ठाकरे परिवार के ऐसे पहले सदस्य बन गए हैं, जो चुनाव लड़ेंगे।