लाइव न्यूज़ :

‘56 इंच के सीने वाले’ व्यक्ति ने जो कर दिखाया, वो पिछले प्रधानमंत्री नहीं कर सके: अमित शाह

By भाषा | Updated: October 13, 2019 19:34 IST

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हापुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि लोगों को कांग्रेस और राकांपा के नेताओं से यह पूछना चाहिए कि क्या वे जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने संबंधी राजग सरकार के निर्णय का समर्थन करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा नेता ने कहा, ‘‘वे हमारे सैनिकों के सिर काट दिया करते थे, लेकिन उस समय के प्रधानमंत्री ‘मौनी बाबा’ मनमोहन सिंह ने कभी भी एक शब्द नहीं बोला।किन उरी और पुलवामा हमलों के बाद मोदीजी ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘एयर स्ट्राइक’ के जरिये उनके ठिकानों पर जाकर आतंकवादियों को मारने का साहस दिखाया।’’

अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पिछली सरकारों ने जम्मू-कश्मीर को भारत की मुख्यधारा से जोड़ने में ‘‘56 इंच के सीने वाले व्यक्ति’’ जैसा साहस कभी नहीं दिखाया।

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कोल्हापुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि लोगों को कांग्रेस और राकांपा के नेताओं से यह पूछना चाहिए कि क्या वे जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाये जाने संबंधी राजग सरकार के निर्णय का समर्थन करते हैं। उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने संबंधी सरकार के कदम पर सवाल उठाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राकांपा प्रमुख शरद पवार पर निशाना साधा।

शाह ने कहा, ‘‘देश और महाराष्ट्र के लोगों द्वारा दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें वोट दिये जाने के बाद मोदी जी ने कुछ ऐसा किया, जिसका देश 70 सालों से इंतजार कर रहा था... उन्होंने पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और जम्मू कश्मीर देश की मुख्यधारा में शामिल हो गया।’’ उन्होंने कहा कि जनसंघ के दिनों से, वे सुनते रहे हैं कि दो प्रधानमंत्री नहीं हो सकते है, दो चिह्न और दो संविधान नहीं हो सकते है, लेकिन ‘‘यह कांग्रेस ही थी, जिसने अनुच्छेद 370 को लागू किया और कई वर्षों तक जम्मू कश्मीर को भारत से जोड़ने की प्रक्रिया को रोक दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘इसके परिणामस्वरूप आतंकवाद के कारण हजारों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी लेकिन फिर भी अनुच्छेद 370 को हटाने का किसी पार्टी का कोई इरादा नहीं था।’’ शाह ने कहा, ‘‘कई सरकारें आई और गई, कई प्रधानमंत्री आये और गये। किसी ने अनुच्छेद 370 को हटाये जाने का साहस नहीं दिखाया था। लेकिन, 56 इंच के सीने वाले व्यक्ति ने इसे एक बार में ही खत्म कर दिया।’’ उन्होंने कहा कि संप्रग शासन के दौरान पाकिस्तान से आतंकवादी घुसपैठ किया करते थे और भारतीय सैनिकों को मार देते थे। भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वे हमारे सैनिकों के सिर काट दिया करते थे, लेकिन उस समय के प्रधानमंत्री ‘मौनी बाबा’ मनमोहन सिंह ने कभी भी एक शब्द नहीं बोला। लेकिन उरी और पुलवामा हमलों के बाद मोदीजी ने ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ और ‘एयर स्ट्राइक’ के जरिये उनके ठिकानों पर जाकर आतंकवादियों को मारने का साहस दिखाया।’’

उन्होंने ‘तीन तलाक’ की प्रथा पर प्रतिबंध लगाये जाने संबंधी सरकार के फैसले पर सवाल उठाने के लिए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘हमने जब तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाया तो उन्होंने (विपक्ष) विरोध जताया।’’ कोल्हापुर और सांगली में अगस्त में आई बाढ़ को लेकर उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि केन्द्र तथा राज्य सरकार दोनों जिलों का रूपांतरण कर देगी और ‘‘उन्हें और बेहतर तथा सुंदर बनाएगी।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस-राकांपा की पिछली सरकार ने सिंचाई पर 70 हजार करोड़ रुपये खर्च कर दिये लेकिन किसी भी गांव में पानी की एक बूंद तक नहीं पहुंची। शाह ने कहा, ‘‘लेकिन देवेन्द्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद केवल नौ हजार करोड़ रुपये खर्च किये गये और ‘जलयुक्त शिवर’ (जल संरक्षण) योजना की मदद से 11 हजार से अधिक गांव सिंचित हुए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन सरकार के दौरान भ्रष्टाचार व्याप्त था। शाह ने लोगों से फडणवीस सरकार को एक बार फिर वोट देने की अपील की ताकि राज्य हर क्षेत्र में नम्बर एक बन सके।

टॅग्स :अमित शाहमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतगृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी, और अधिक मजबूती से काम करेगी NDA सरकार

भारतConstitution Day 2025: 'मजबूत राष्ट्र के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करता है संविधान', अमित शाह ने संविधान दिवस की दी शुभकामनाएं

भारतकुरुक्षेत्र में भगवान कृष्ण के पवित्र शंख को समर्पित स्मारक 'पांचजन्य' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Club Fire: नाइट क्लब अग्निकांड में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हुई, 4 पर्यटकों समेत 14 कर्मचारियों की मौत

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान