Omicron: महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के मामले 100 के पार, राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, देखें पूरी लिस्ट

By विनीत कुमार | Updated: December 24, 2021 21:21 IST2021-12-24T21:11:16+5:302021-12-24T21:21:20+5:30

महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के एक बार फिर बढ़ते मामलों के बीच नए गाइडलाइन जारी किए हैं। इसके तहत अब पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक लोग जमा नहीं होंगे।

Maharashtra announces new COVID guidelines Gathering of more than 5 persons prohibited in night | Omicron: महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के मामले 100 के पार, राज्य सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, देखें पूरी लिस्ट

महाराष्ट्र में कोरोना पर नई गाइडलाइन जारी (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में ओमीक्रोन के 20 नए मामले शुक्रवार को सामने आए, कुल 1410 नए कोरोना केस मिले।बदलते हालात के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है।नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब रात में 9 से 6 के बीच पांच से अधिक लोग सार्वजनिक स्थानों पर जमा नहीं होंगे।

मुंबई: भारत में ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों और कुछ राज्यों में नाइट कर्फ्यू की घोषण के बीच महाराष्ट्र ने भी कोरोना पर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत पूरे राज्य में सार्वजनिक स्थान पर अब 5 से अधिक लोग एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे। साथ ही इंडोर यानी बंद हॉल में होने वाली शादियों में केवल 100 लोग को अनुमति होगी।

महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के कुल केस 100 के पार हो चुके हैं। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार ने ओमीक्रोन के खतरे और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच क्या कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, देखें पूरी लिस्ट-

1. सार्वजनिक स्थान पर पूरे महाराष्ट्र में अब रात में 5 से अधिक लोग जमा नहीं हो सकेंगे। ये प्रतिबंध रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।

2. इंडोर शादियों में 100 लोग और बाहर खुले स्थान पर होने वाली शादियों में अधिकतम 250 लोग हिस्सा ले सकेंगे।

3. पूरे महाराष्ट्र में जिम, स्पा, होटल, थियेटर और सिनेमाघरों में क्षमता के मुकाबले केवल 50 प्रतिशत लोग प्रवेश कर सकते हैं।

4. अन्य सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक इंडोर कार्यक्रम में भी महाराष्ट्र में अगले निर्देश तक केवल 100 लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं खुले स्थान पर ये संख्या अधिकतम 250 या क्षमता के 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) तक रह सकती है।

5. पूरे राज्य में रेस्तरां, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोग आ सकेंगे। इन सभी संस्थानों को अपनी कुल क्षमता और 50 प्रतिशत की क्षमता की संख्या की घोषणा करनी होगी। 

महाराष्ट्र में कोरोना के 1410 नए मामले, 12 मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1410 नए मामले सामने आए, जिनमें से 20 मामले ओमीक्रोन के हैं। इसके अलावा 12 रोगियों की मौत हुई। राज्य में अब ओमीक्रोन के कुल मामले 108 पहुंच गए हैं। इनमें से 54 लोग ठीक हो चुके हैं। 

सामने आए नए ओमीक्रोन मामलों में 11 मुंबई से हैं। इसके अलावा 6 पुणे और 2 सतारा से हैं। एक केस अहमदनगर से सामने आया है। इन सभी में से 15 केस अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से जुड़े हैं।  इससे पहले गुरुवार को राज्य में कोविड-19 के 1179 नए मामले सामने आए थे। वहीं, ओमीक्रोन वेरिएंट के भी 23 नए मामले मिले थे।

Web Title: Maharashtra announces new COVID guidelines Gathering of more than 5 persons prohibited in night

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे