महाराष्ट्र: रायगढ़ में ‘निसर्ग’ के बाद, इस साल ‘ताउते’ का कहर
By भाषा | Updated: May 18, 2021 17:25 IST2021-05-18T17:25:08+5:302021-05-18T17:25:08+5:30

महाराष्ट्र: रायगढ़ में ‘निसर्ग’ के बाद, इस साल ‘ताउते’ का कहर
अलीबाग (महाराष्ट्र), 18 मई महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में लगातार दूसरे साल प्रकृति का कहर देखने को मिला, जहां चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ के कारण हुई अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
मुंबई से 100 किलोमीटर दूर स्थिति तटीय जिले में पिछले साल भी चक्रवातीय तूफान ‘निसर्ग’ का कहर बरपा था।
अधिकारियों ने बताया कि उरण और रोहा गांव में पेड़ और दीवार गिरने से सोमवार को चार लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि रायगढ़ जिले के 2,299 परिवारों के कुल 8,383 लोगों को सोमवार रात तक सुरक्षित स्थानों पर भी पहुंचाया गया था। सोमवार को भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया और तेज हवाएं तथा बारिश की वजह से बिजली भी चली गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि कुल 135 ‘हाई टेंशन वायर’ के खंभे, 418 ‘लोकल ट्रांसमिशन’ के खंभे और आठ ‘ट्रांसफार्मर’ क्षतिग्रस्त हुए हैं।
उन्होंने बताया कि खालापुर तहसील के एक गांव में कुल 53 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। अलीबाग तहसील में 733 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए और एक मकान को भारी नुकसान पहुंचा है। पेन तहसील में कुल 433 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
जिले के उरण, कर्जत, पनवेल, महाड, पोलादपुर, मानगांव और श्रीवर्धन तहसील में भी कई मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए।
अधिकारियों ने बताया कि तेज हवाओं और बारिश के कारण जिले में आम के पेड़ों को भी नुकसान पहुंचा है।
जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने सभी तहसीलदारों को चक्रवात से हुए नुकसान का आकलन करने का निर्देश दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।