महाराष्ट्र: 12 साल से फरार बिहार का आरोपी नासिक में पकड़ा गया
By भाषा | Updated: January 1, 2021 19:10 IST2021-01-01T19:10:02+5:302021-01-01T19:10:02+5:30

महाराष्ट्र: 12 साल से फरार बिहार का आरोपी नासिक में पकड़ा गया
ठाणे, एक जनवरी पिछले 12 साल से फरार चल रहे बिहार के एक वांछित आरोपी को ठाणे पुलिस ने महाराष्ट्र के नासिक जिले से गिरफ्तार किया।एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को बिहार के मोतिहारी जिले के मूल निवासी कमरुद्दीन अमीर हुसैन उर्फ अमीरुद्दीन अंसारी को नासिक के सिडको कॉलोनी स्थित पंडित नगर से गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस उपायुक्त अपराध लक्ष्मीकांत पाटिल ने कहा कि बिहार पुलिस पिछले 12 वर्षों से जबरन वसूली, डकैती और हथियारों के कब्जे के मामलों में शामिल आरोपी की तलाश में जुटी थी।
पुलिस के मुताबिक, कोर्ट ने दो मामलों में आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे और 2008 से ही बिहार पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।