महाराष्ट्र : फेरीवाले ने नगर निगम के एक अधिकारी पर किया हमला

By भाषा | Updated: November 29, 2021 12:40 IST2021-11-29T12:40:07+5:302021-11-29T12:40:07+5:30

Maharashtra: A hawker attacked a municipal official | महाराष्ट्र : फेरीवाले ने नगर निगम के एक अधिकारी पर किया हमला

महाराष्ट्र : फेरीवाले ने नगर निगम के एक अधिकारी पर किया हमला

ठाणे (महाराष्ट्र), 29 नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान एक फेरीवाले ने नगर निगम के अधिकारी पर लोहे की एक छड़ से कथित तौर पर हमला कर दिया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार शाम की है और अधिकारी के हाथ में चोट आई है। 20 वर्षीय फेरीवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भायंदर इलाके के बॉम्बे मार्केट में अनधिकृत फेरीवालों को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा था।

भायंदर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक मुकुंदराव पाटिल ने बताया कि मीरा-भायंदर नगर निगम के अतिक्रमण रोधी विभाग के प्रभारी राकेश त्रिभुवन अभियान को अंजाम दे रहे थे, तभी फेरीवाले अब्दुल रहमान हाशमी ने कथित तौर पर लोहे की छड़ से उनपर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद, नगर निगम के अधिकारियों तथा सुरक्षा कर्मियों ने हाशमी को तुरंत पकड़ लिया और उसे थाने ले गए।

पाटिल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधित धाराओं के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी के हाथ का इलाज एक स्थानीय अस्पताल में कराया गया।

गौरतलब है कि अगस्त में एक फेरीवाले ने ठाणे नगर निगम के अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान एक महिला अधिकारी की तीन उंगलियां काट दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: A hawker attacked a municipal official

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे